मोबाइल चोरी कर फोन-पे के माध्यम से 50 हजार रुपये निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ( The accused who stole mobile and withdrew Rs 50 thousand through phone-pay arrested)
12/02/2023
0
लोनी। थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी कर फोन-पे के माध्यम से 50 हजार रुपये निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का मोबाइल व जिसका प्रयोग कर ट्रांजेक्शन से प्राप्त रुपयों में से 5000 रुपये बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01.12.23 को थाना लोनी बोर्डर पर रामबाबू S/O आशाराम नि0 गली न0 2, संगम विहार थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद ने तहरीर दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले सोनू द्वारा घर से मोबाइल फोन चोरी करके ले जाने व फोन का प्रयोग कर फोन पे द्वारा धोखाधड़ी से 50,000 /- रुपये निकाल लिये गये है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोनी बोर्डर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया ।
दिनांक 01.12.23 को थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोरी कर धोखाधडी से 50 हजार रुपये निकालने वाले अभियुक्त सोनू पुत्र विशन बाबू नि0 गली न0 2 संगम विहार थाना लोनी बोर्डन जिला गाजियाबाद उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से ट्रांजेक्शन से प्राप्त रुपयों में से 5000/- रुपये बरामद । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैनें रामबाबू S/O आशाराम नि0 गली न0 2, संगम विहार थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद का मोबाईल चोरी किया था, उस मोबाइल के माध्यम से मैंने SBI ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका के मोबाइल नम्बर पर धोखाधड़ी से 50,000 /- रुपये ट्राँसफर किये थे और संचालिका से 50,000/- रुपये कैश ले लिया था । मेरे पास से जो पैसे बरामद हुए हैं वे उन्हीं पैसों में से बचे हुए थे बाकी पैसे में खर्च कर दिये है । उस मोबाइल को मैने डर के कारण संगम विहार के पास नाले में फेंक दिया था ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें