विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगरपालिका के वार्ड नम्बर 4 को दी 1 करोड से अधिक के विकास कार्य की सौगात, कहा लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा (MLA Nandkishore Gurjar gifted development work worth more than Rs 1 crore to ward number 4 of the municipality, said BJP is committed to the all-round development of Loni)
12/10/2023
0
लोनी। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी नगरपालिका के वार्ड नम्बर 4 के बागराणप, आदेश नगर, वर्धमानपुरम में 1 करोड़ अधिक की लागत से सड़क निर्माण एवं जलनिकासी हेतु नाली निर्माण के विकास कार्यों का शुभारंभ एवं उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनचौपाल लगाकर लोगों की जनसमस्याओं को भी सुना और संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है भाजपा-नंदकिशोर गुर्जर
मलिन एवं पिछड़े कॉलोनी में सड़क निर्माण व जलनिकासी हेतु नाली निर्माण के कार्य के संपन्न व अन्य कार्यों के शुभारंभ होने पर स्थानीय लोगों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर का ढोल, नगाड़ों, पुष्पवर्षा, आतिशबाजी कर स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने कहा यह क्षेत्र वर्षोँ से अपेक्षित था हमने हर जगह विकास कार्यों के लिए प्रयास किया लेकिन सभी ने आश्वासन के सिवा कुछ नहीं दिया।
अंत में हमने विधायक के सामने अपनी पीड़ा रखी और आज का दिन है कि हम लोगों को विकास कार्यों की सौगात प्राप्त हुई है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चुनाव के दौरान हमसे जो वायदा किया उसे पूरा किया है इससे पूरे वार्ड में खुशी की लहर है। वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वार्डवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा नगरपालिका से लेकर देहात के सर्वांगीण विकास को लेकर भाजपा समर्पित है। मोदी-योगी के जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों से आज लोनिवासियों के जीवन में बदलाव आया है, आज लोनी विकास की दौड़ में अन्य एनसीआर की विधानसभा के समानांतर है, कुछ मुख्य कार्य शेष है जिनके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है, करोड़ों के विकास कार्यों के टेंडर विभिन्न विभागों के माध्यम से लोनी के विकास के लिए जारी किए गए है और अन्य के प्रस्तावित है।
वहीँ दूसरी तरफ लोनी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा आज देश का हर वर्ग कह रहा है कि मोदी की गारंटी, मतलब पूरी होगी, आज मोदी जी और योगी पर देश प्रदेश को विश्वास है क्योंकि बिना किसी भेदभाव के सरकार ने हर वर्ग की मदद की है उनके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव लाने वाले योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें