हर बूथों पर नमो ऐप के जरिए 200 लोगों को जोड़कर लाभार्थियों को देंगे जागरूकता का संदेश -सत्यपाल प्रधान (Will give message of awareness to the beneficiaries by connecting 200 people through NaMo App at every booth - Satyapal Pradhan)
12/18/2023
1 minute read
0
लोनी (प्रमोद गर्ग अनूप शर्मा)ग्राम सदुल्लाबाद विजय भाटी के आवास पर नमो ऐप कार्यशाला का आयोजन हुआ कार्यशाला की अध्यक्षता एवं वक्ता रहे भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान ने बताया की भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर अब 17 एवं 18 दिसंबर को प्रतिदिन जिले की कार्यशाला व जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पार्टी पदाधिकारी को नमो ऐप का प्रेजेंटेशन देना है और हर बूथ पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभियान चलाकर लोगों के फोन में नमो ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराना है महिला मोर्चा समेत अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के लाभार्थियों से संपर्क कर नमो ऐप डाउनलोड करेंगे और उनके साथ सेल्फी लेकर अपने नमो ऐप पर अपलोड करेंगे
इस दौरान नमो ऐप संयोजक नरेंद्र गौड़ जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह महामंत्री राजेंद्र वाल्मीकि जितेंद्र चित्तौड़ा जिला मंत्री आकाश गौतम अश्वनी कुमार,महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती मिश्रा देवेंद्र डायमंड सत्येंद्र त्यागी रामकुमार त्यागी देवेंद्र चौधरी हिमांशु शर्मा राजदीप तंवर राकेश वेध सुदेश भारद्वाज प्रशांत ठाकुर प्रदीप गहलोत एवं जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें