रैबीज नामक बीमारी से पीड़ित गौमाता को उपचार हेतू भिजवाया पशु चिकित्सा केन्द्र ( Mother cow suffering from rabies disease was sent to veterinary center for treatment)
10/07/2023
0
अनूप शर्मा (लोनी) । खन्ना नगर कॉलोनी में एक गौमाता आँवारा कुत्ते के काटने पर रैबीज नामक बीमारी से पीड़ित हो गयी। रवि धामा सुबह 9 बजे खन्ना नगर लोनी स्थित अपने कार्यालय पर जा रहे थे तभी एक गौमाता एक महिला के पीछे भाग रही थी। और महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया। और महिला ने बताया कि मेरा 40 हजार रुपये का मोबाईल फोन भी चकना चूर होकर टूट गया। तभी रवि धामा व कॉलोनी के अन्य लोगो ने गौमाता को हटाया और महिला को बचाया। गौमाता के मुँह से लार और झाग टपक रहे थे। उसके उपरांत थोड़ी देर बाद उसी गौमाता ने वंही से गुजर रहे एक बुजुर्ग राहगीर को उठाकर फैंक दिया और उस बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर बैठ गयी। बुजुर्ग जोर जोर से बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा तभी फिर एक बार और रवि धामा व कॉलोनी वासियों ने गौमाता को हटाया और बुजुर्ग व्यक्ति को उठाया जो लहूलुहान हो चुका था। तब तक कन्फर्म हो चुका था कि अब गौमाता सच मे ही रैबीज नामक बीमारी से पीड़ित हैं। जो पागलों की तरह बार बार लोगो को टक्कर मारने की नियत से लोगो के पीछे भाग रही थी। और उसके बाद भी गौमाता ने चार से पाँच लोगो को अपना निशाना बनाया जिन्होंने भागकर अपनी जान बचायी। फिर बिना देरी किये रवि धामा ने नगरपालिका इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को घटना से अवगत करवाया। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बिना किसी देरी के तुरन्त नगरपालिका कर्मचारियों को निर्देश दिए कि तुरन्त मौके पर पहुँचो और घटना का संज्ञान लो। कर्मचारी कैचर लेकर मौके पर पहुंचे और काफी मसक्कत के बाद रस्सी की सहायता से गौमाता को पकड़कर कैचर में चढ़वाया। फिर उपचार हेतू पशु चिकित्सा केन्द्र से डॉ को बुलाकर उचित उपचार कराने के लिए पशु चिकित्सा केन्द्र व गौशाला लेकर गए। गौमाता की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी। इस बीमारी का समय रहते उपचार ना मिलने की वजह से गौमाता को जिंदगी और मौत से जूझना पड़ रहा था। आएं दिन अक्सर रोड़ पर चलती हुई गौमाताओं को आवारा कुत्ते अपना शिकार बनाते हैं। अभी कुछ समय पहले भी एक छोटी गौमाता को आवारा कुत्तों ने नोंच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। फिर उसके कुछ दिन बाद ही उस छोटी गौमाता की मृत्यु हो गयी थी। जिसका रवि धामा ने अपनी टीम के साथ उस गौमाता का हिन्दू रीति संस्कार के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कराया गया था।
अन्य ऐप में शेयर करें