प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23.10.2023 को वादी जयन्त सक्सेना पुत्र अनिल कुमार सक्सेन निवासी 9/177ए सै03 राजेन्द्र नगर थाना साहिबाबाद कमिश्ररेट गाजियाबाद द्वारा अपने साथ हुए 55,50,000/-रु0 के फ्राड के संबंध में थाना साहिबाबाद पर तहरीर दी गई । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साहिबाबाद पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।
सक्सेना द्वारा बताया गया कि दिनांक 07.10.2023 को उनके व्हाटसअप नम्बर पर मो0नं0 7796701582 से एक मैसेज आया कि मै MULLENLOWELINTAS GROUP OF INDIA के एच0आर0 डिपार्टमेन्ट से रमिया बात कर रहा हूँ ।आप घर बैठे आनलाइन टास्क पूरा करो तो आपको काफी मुनाफा होगा । सर्वप्रथम इन लोगों ने उन्हें यू-ट्यूब चैनल लाइक व सब्सक्राइब करने व फॉलोवर्स बढाने आदि छोटे-2 टास्क करने को दिये टास्क पूरा होने बाद उन्हे कुछ अतिरिक्त पैसे देकर भरोसा दिलाया और उसके बाद बोले कि आपको पे-टास्क के रूप मे बडे टास्क दिये जायेगें जिसमे आपको बडा मुनाफा होना और मुझे टेलीग्राम के एक ग्रुप मे एड कर लिया और मुझे झाँसे मे लेकर धोखाधडी कर मेरे साथ 55,50,000/- रूपये की ठगी कर ली गयी ।
घटना को तत्काल संज्ञान लेते हुए दिनांक 30.10.2023 को साइबर क्राइम टीम व थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा दौराने गश्त/चेकिंग व मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त घटना मे संलिप्त अभियुक्तगण 1.सुनील शर्मा पुत्र स्व0 रमेशचन्द शर्मा निवासी मौहल्ल रमपुरा पिलखुआ थाना पिलखुआ हापुड उम्र करीब 52 बर्ष, 2.सुमित पुत्र सुनील शर्मा निवासी मौहल्ल रमपुरा पिलखुआ थाना पिलखुआ हापुड उम्र करीब 23 बर्ष, 3.हरेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला रम्पुरा निकट होली चौक शिव मन्दिर थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ उम्र 40 वर्ष, 4.यतेन्द्र पुत्र स्व0 चमन सिह तोमर निवासी ग्रआम गालन्द थाना पिलुखा जिला हापुड उम्र 36 वर्ष को रम्पुरा व गालन्द कट वाले रास्ता जनपद हापुड से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ।
पूछताछ के दौरान
गिरफ्तार अभियुक्तगण सुमित शर्मा द्वारा बताया गया कि मै पहले शिव ओम इन्टर प्राइजेज के नाम से फर्म चलाता था तव मैने ICICI बैंक पिलखुवा मे चालू खाता खुलवाया और खाते मे मोबाइल नं0- 7310993278 रजिस्टर्ड कराया था। उसके पश्चात मे विप्रो कम्पनी मे जॉब करने लगा तब मेरे खाते का संचालन मेरे पिता सुनील शर्मा के द्वारा किया जाने लगा तथा मई 2023 से मै वर्क फ्रोम होम कर रहा हूँ । मेरे पिता सुनील शर्मा की हमारे ही मौहल्ले मे रहने वाले हरेन्द्र सिंह से अच्छी दोस्ती है जिसके चलते मेरे पिता ने हरेन्द्र सिंह को बताया कि बिजनेस सही नहीं चल पाने के कारण मेरे बेटे सुमित शर्मा का चालू खाता मे ट्रांजेक्शन पूरे न होने की बजह से काफी चार्ज कट रहा है जिस पर हरेन्द्र द्वारा बताया गया कि मेरी सगी बहन के रिश्तेदार यतेन्द्र तोमर उर्फ सोनू तोमर ने हसमे कुछ दिन पहले अपना चालू खाता लगवाने के लिये करीब 40 हजार रूपये प्रति महीना देने को कहा और बताया कि आपके चालू खाते के महीने के ट्राजेक्शन भी पूरे हो जायेगे और 40 हजार रूपये भी प्रति माह मिलते रहेगे । इस पर हरेन्द्र सिंह द्वारा अपने रिश्तेदार यतेन्द्र तोमर को मेरे पिता श्री सुनील शर्मा से मुलाकात करवायी जिसके बाद मेरे पिता ने मुझसे अपने चालू खाते का मोबाइल नम्बर बदलने को कहा था और हरेन्द्र सिंह ने अपनी आईडी पर लिये सिम नं0 को मेरे बैंक के खाते मे लगवाने के लिये कहा मैने बैक मे जाकर हरेन्द्र सिह द्वारा अपनी आईडी पर लिये गये मोबाइल नम्बर को अपने चालू खाते मे लगवा दिया । क्योंकि मेरे उपरोक्त चालू खाते का संचालन मेरे पिताजी द्वारा किया जाता था तो मैने अपना एटीएम, तथा चैक बुक के सभी चैकों पर अपने हस्ताक्षर करके अपने पिता सुनील शर्मा को दे रखे थे जिन्होने वह यतेन्द्र सिंह उर्फ सोनू तोमर को दे दिये । यतेन्द्र उर्फ सोनू तोमर द्वारा मेरे खाते की चैक बुक, एटीएम, सिम कार्ड लेकर दिल्ली/ पूर्वाचंल निवासी फराद उर्फ बाबा को दे दिये जिसके बाद से मेरे चालू खाते का संचालन फराद उर्फ बाबा द्वारा किया जा रहा है ।जो मेरे खाते मे 20 लाख रूपये फ्राड के आये थे, वह भी फराद उर्फ बाबा द्वारा अपने प्रयोग मे ले लिये गये है।
साइबर क्राइम गाजियाबाद ने 55 लाख 50 हजार की ठगी करने वाले चार दबोचे ( Cyber crime Ghaziabad caught four people who cheated Rs 55 lakh 50 thousand.)
10/30/2023
0
गाजियाबाद। साइबर क्राइम टीम एवं थाना साहिबाबाद पुलिस टीम टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पुरा करने पर कमाई का झांसा देकर 55,50,000- रु0 का फ्राड करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें