महिलाओं / बुजुर्गो को अपनी बातों में फसाँकर नकदी व् जेवर लेने वाले चार गिरफ्तार। (Four arrested for taking cash and jewelery from women/elderly people by luring them with their words.)
9/23/2023
0
गाजियाबाद। क्राईम ब्रॉन्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा महिलाओं / बुजुर्गो को अपनी बातों में फसाँकर सम्मोहित कर धोखाधडी कर उनके आभूषण व नगदी ले जाने वाले गिरोह के 04 शातिर सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से सोने के आभूषण, नगदी, घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिलें व अन्य सामान बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक-23/09/2023 को क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा गाजियाबाद, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार, दिल्ली एनसीआर में महिलाओं / बुजुर्गो को अपनी बातों मे फसाँकर सम्मोहित कर धोखाधडी से उनके आभूषण व नगदी ले जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 04 शातिर सक्रिय सदस्यो को थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना इन्दिरापुरम, विजय नगर, मोदीनगर, नन्दग्राम की घटनाओं से सम्बन्धित सोने के आभूषण, नगदी, घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिलें व अन्य सामान बरामद हुआ है।
अभियुक्तगणो से पूछताछ पर अभियुक्त आबिद ने बताया कि मैं अनपढ हूँ व जाति से कलन्दर हूँ तथा शादी बारात मे घोडी बग्गी चलाने का काम करता हूँ, अभियुक्त सैफ अली ने बताया की मैं जाति से फकीर हूँ व 12वीं पास हूँ नग बेचने का काम करता हूँ, अभियुक्त खालिक ने बताया कि मै जाति से फकीर हूँ 5वीं पास हूँ तथा नाई की दुकान पर काम करता हूँ, अभियुक्त फुरकान ने बताया कि मैं जाति से फकीर हूँ 12वी पास हूँ ।अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है जिसमे इन लोगो के अलावा युसुफ उर्फ मोटा, खुर्शीद, आमिर उर्फ कल्लू, बादशाह खान मेरठ के व गुलरभोज उत्तराखण्ड का शहजाद है। हम लोग भोली भाली महिलाओं / बुजुर्गो को जो अकेले घूमते हुए मिलते है को अपनी बातों मे बहला फुसलाकर सम्मोहित कर उनकी ग्रह दशा खराब बताकर धोखे से उनके जेवर उतरवा लेते है और उसके बदले नकली जेवर या नकली नग देकर असली जेवर लेकर भाग जाते। कभी-कभी ग्रह नक्षत्र खराब होने का बताकर ग्रह दशा सही करने के लिए ताँबे के कटोरे में नग रखकर एक लकडी की मूसली को उसके किनारे-किनारे घुमाते है और अपनी टेक्नीक से नग को कम्पन्न कराते है जिससे वह कटोरे मे आवाज करने लगता है तो हम लोग कह देते है कि ये नग आपके ग्रह के हिसाब से बिल्कुल सही है ये आपके ग्रह सही कर देगा जिससे आपकी सभी परेशानियाँ दूर हो जाएगी और उनको सम्मोहित कर उनके जेवरात उतरवा लेते है और वहाँ से भाग जाते है उस शहर को तुरन्त छोड देते है। जब हम लोग यह काम करते है उसी बीच मे हमारे दूसरे साथी आकर उन नगों को असली बताते और हमें पैसे देककर मँहगे दामो मे ले जाते है जिससे सामने वाले महिला / बुजुर्ग को यकीन हो जाता है कि हमारे नग सही है। हंम लोग घटना करने के लिए मोटर साईकिलों से टोलियों मे निकलते है। हम लोग ठगी का माल गुलरभोज उत्तराखण्ड के हमारे सरगना जलालुद्दीन, असगर व पाथीराम को देते है और जो भी पैसा मिलता है हम लोग आपस मे बराबर-बराबर बाँट लेते है। हम लोग यह काम काफी समय से कर रहे हैं।
अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा उत्तर प्रदेश मे गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, फतेहपुर, मिर्जापुर, बस्ती व बिहार, झारखण्ड, हरियाणा, मध्य प्रदेश तथा दिल्ली एन.सी.आर. व आस-पास के राज्यों में ठगी कर जेवर उतरवाने की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है । अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान
1.आबिद पुत्र शेर अली निवासी ग्राम आसिफाबाद थाना किला परिक्षतगढ जनपद मेरठ उम्र 22 वर्ष
2.सैफ अली पुत्र मोहम्मदीन निवासी ग्राम कोपा ठण्डा नाला गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिह नगर उत्तराखण्ड 21 वर्ष
3.खालिक पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम कोपा ठण्डा नाला गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिह नगर उत्तराखण्ड उम्र 26 वर्ष
4.फुरकान पुत्र जाफर अली निवासी ग्राम कोपा ठण्डा नाला गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिह नगर उत्तराखण्ड उम्र 20 वर्ष के रूप में की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से
1.चैन पीली धातु – 02 (थाना इन्दिरापुरम की घटनाओं से सम्बन्धित)
2.इयर टॉप्स पीली धातु – 04 जोडी (थाना इन्दिरापुरम, विजयनगर, नन्दग्राम की घटनाओं से सम्बन्धित)
3.अँगूठी पीली धातु- 01 (थाना इन्दिरापुरम की घटना से सम्बन्धित)
4.लोकेट पीली धातु – 01 (थाना नन्दग्राम की घटना से सम्बन्धित)
5.कान की बाली पीली धातु- 06 जोडी (01 जोडी थाना इन्दिरापुरम की घटना से सम्बन्धित)
6.चूडियाँ पीली धातु (मुडी हुई)- 04 (थाना इन्दिरापुरम की घटना से सम्बन्धित)
7.मोती बूँदे पीली धातु – 06
8.नगदी – रू0 38,000/- (थाना इन्दिरापुरम, मोदीनगर की घटनाओं से सम्बन्धित)
9.कटोरा ताँबे का- 01
10.छोटी मूसली लकडी की- 01
11.छोटी बडी गोल डिब्बी जिनमें रग बिरंगे फर्जी नग भरे है- 53
12.घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल सीडी डीलैक्स रजिस्ट्रेशन नम्बर- यूपी 15 डीवी 5951
13.घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल होण्डा शाइन रजिस्ट्रेशन नम्बर- यूके 06 बीएफ 6639 आदि बरामद हुए है।
1.आबिद के विरूद्ध गाजियाबाद मे 08 अभियोग पंजीकृत है।
2.सैफ अली के विरूद्ध गाजियाबाद मे 04 अभियोग पंजीकृत है।
3.खालिक के विरूद्ध गाजियाबाद मे 05 अभियोग पंजीकृत है।
4.फुरकान के विरूद्ध गाजियाबाद मे 05 अभियोग पंजीकृत है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें