लोनी नगरपालिका से लेकर लोनी देहात तक की सभी सड़कों, गलियों के कायाकल्प से मिलेगी क्षेत्र के विकास को गति-नंदकिशोर गुर्जर ( Rejuvenation of all the roads and streets from Loni Municipality to Loni Dehat will give impetus to the development of the area - Nand Kishore Gurjar)
9/09/2023
0
लोनी(प्रमोद गर्ग, अनूप शर्मा) । लोनी
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगरपालिका क्ष्रेत्र को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ, कहा नगरपालिका से लेकर देहात तक सभी सड़कों, गलियों का किया जाएगा कायाकल्प।
शनिवार को भी लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनिवासियों को करोड़ों की लागत से निर्मित होने वाले नगरपालिका के राम विहार, सरल कुंज, सरस्वती विहार में सड़कों के निर्माण कार्य के शुभारंभ का तोहफा दिया। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा शुभारंभ कार्यो में से रामविहार के मुख्य मार्ग लगभग 60 लाख की लागत से सीसी रोड़, सरल कुंज में 19 लाख से अधिक, सरस्वती विहार में 16 लाख से अधिक समेत अन्य विकास कार्य शामिल है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सभासद, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय उपस्थित रहें। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा यह बहुत ही खुशी और हर्ष का विषय है। मार्ग बनने से लोगों की ज़िंदगी पहले आसान होगी, मा. विधायक जी ने चुनाव में किया हुआ अपना वायदा पूर्ण किया है।
लोनी नगरपालिका से लेकर लोनी देहात तक की सभी सड़कों, गलियों के कायाकल्प से मिलेगी क्षेत्र के विकास को गति-नंदकिशोर गुर्जर
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगरपालिका क्षेत्र में करोड़ों के निर्माण कार्य के शुभारंभ से स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई। लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए ढोल नगाड़े बजाकर और लड्डू बांटकर विधायक का आभार जताया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विकास कार्यों के शिलान्यास के बाद लोगों की समस्याओं को भी सुना। संबोधन में कहा कि लोनी के सभी महत्वपूर्ण संपर्क मार्गों, कॉलोनियों के मुख्य मार्गों व गलियों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू हो चुका है। करोड़ों की लागत के टेंडर हर वार्ड के लिए जारी किए गए है, विधायक निधि, मुख्यमंत्री त्वरित योजनांतर्गत 3 करोड़ से अधिक, डूडा के माध्यम से 3 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ हो चुका है जिससे नगरपालिका में आवागमन सुगम होगा लोगों की ज़िंदगी आसान होगी।
साथ ही विधायक ने कहा मानसून के बाद मुख्य जर्जर मार्ग जोकि लोनी नगरपालिका से लेकर देहात तक को जिला से जोड़ते है, के कायाकल्प का कार्य जल्द शुरू होने वाला है जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिल सकें। इसके अतिरिक्त लोनी में बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, कानून व्यवस्था की स्थिति में आज अभूतपूर्व सुधार हुआ है जिसकी साक्षी लोनी की जनता है जिसने मुझे पुनः अपनी सेवा करने का आशीर्वाद प्रदान किया। लोनी एक हाईटेक सिटी बने इसके लिए बृहद स्तर योजना तैयार की जा रही है। लोनी विकास के पथ पर अग्रसित है भाजपा की नीतियों और विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर जनता का विश्वास है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें