अनूप शर्मा
बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत ने साहयक श्रम आयुक्त महोदया बागपत को ज्ञापन सौंपा तथा बड़ौत में श्रम प्रवर्तन अधिकारी का चार्ज किसी अन्य को सौपे जाने की मांग की।
ताकी बड़ौत में बुधवार साप्ताहिक अवकाश के दिन मार्केट बंद हो सके और उन्हें साप्ताहिक अवकाश मिल सके।
बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
प्रवीण वर्मा ने बताया की सातो दिन दुकान खोलने की अनुमति सभी दुकानदारों को नहीं है।
आंन लाईन रजिस्ट्रेशन कराने वालों को भी।
केवल बड़े शोरूम माॅल संचालकों को ही वाणिज्य कर विभाग लखनऊ से आन लाइन रजिस्ट्रेशन अनुमति के द्वारा सातों दिन दुकान खोलने की अनुमति है।
जिनके शोरूम माॅल नहीं है और उन्होंने ग़लत तरीके से वाणिज्य कर विभाग लखनऊ से रजिस्ट्रेशन करा कर सातो दिन दुकान खोलने की अनुमति गलत तरीके से तथ्य छुपा कर ली है उन दुकानदारों पर भी बुधवार साप्ताहिक अवकाश का नियम लागू हो उनकी भी दुकाने बंद कराई जाए।
वर्ना बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन भूख हड़ताल शुरू करने पर मजबूर होगी। प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे राजा धनखड़ गौ रक्षा सेवा समिति के रवि कुमार उपाध्यक्ष
सचिन कुमार कोषाध्यक्ष
जितेन्द्र तोमर कानूनी सलाहकार
फरीद
भीम
अजय
सोहन शर्मा
गौरव वर्मा मौजूद रहे
साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन दुकान खोलते पकड़े गए दुकान दारो के खिलाफ आज तक कार्रवाई नहीं करने पर बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी बड़ौत के कार्यालय पर किया प्रदर्शन। (Baraut Workers Association Baghpat demonstrated at the office of Labor Enforcement Officer Baraut for not taking action till date against the shopkeepers who were caught opening shops on the day of weekly market closure)
9/12/2023
0
बड़ौत श्रम प्रवर्तन अधिकारी के कार्यालय पर लगा मिला ताला।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी चार माह से छुट्टी पर हैं। जानकारी मिली।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें