थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा पेटीएम साइबर फ्रॉड करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार (Paytm cyber fraud accused arrested by Indirapuram police station)
9/02/2023
0
गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस गाजियाबाद टीम के द्वारा PAYTM से साइबर फ्राड करने वाला अभियुक्त मनोज कुमार यादव पुत्र रामकिशन यादवत गिरफ्तार। कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन व 17 सिम व 94500 रु नगद , 3 अलग अलग व्यक्तियों के आधार कार्ड व एक मोटर साइकिल बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इतवारी लाल पुत्र सीताराम निवासी ग्राम प्रहलाद गढी , थाना इन्दिरापुरम छोल कुल्चे की ठेली लगाने वाले से अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 9/8/23 को धोखे से वादी का मोबाइल PAYTM की KYC के लिये लेकर - 95780/-रु0 का PAYTM से LOAN कराने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त प्रकरण मे दिनांक 31.08.2023 को थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेड लाईट प्रहलादगढी के पास से अभियुक्त मनोज कुमार यादव पुत्र रामकिशन यादव को गिरफ्तार किया ।
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया की वह पेटीएम का कर्मचारी बता कर पेटीएम KYC के नाम पर पेटीएम स्केनर रखने वालो से उनका मोबाईल फोन लेकर उनके पेटीएम से लोन ले लेता हूँ । और चुपके से उनका सिम बदल देता हूँ । बदले सिम से मनी ट्रांसफर करने वाले दुकानदारो के खाते मे पैसा डालकर कमिशन देकर नगद पैसे ले लेता हूँ । कब्जे से सम्बन्धित 94500 रु नगद , 17 सिम , 3 मोबाईल फोन. 3 अलग-अलग व्यक्तियों के आधार कार्ड व एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मनोज कुमार यादव पुत्र रामकिशन यादव उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम निधऊ थाना निधऊ जिला अलीगढ तथा हाल पता –गली न0- 31 रघुराज जाट का मकान मण्डोली दिल्ली के रुप में हुई ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें