लोनी।भाजपा की ओर से 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान के तहत लोनी विधान सभा के तिलकराम कॉलोनी में जाटव समाज के बस्ती में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ अनुसूचित समाज के प्रबुद्ध लोगों से भेंट की और केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिले।
इस अवसर पर भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनचौपाल लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से अनुसूचित समाज के लिए किए गए कार्यों तथा भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में लिए गए निर्णयों को बताया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षो में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए जितना कार्य हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। पं दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति का उत्थान करने का कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कर रही है। समावेशी प्रशासन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग का केंद्रीय मंत्री परिषद में अब तक का सबसे अधिक प्रतिनिधित्व रहा है।