जी - 20 के चलते दिल्ली से आने और जाने वाली इन ट्रेनों के स्टेशनों में किया गया बदलाव (Changes were made in the stations of these trains coming and going from Delhi due to G-20)
9/07/2023
0
लखनऊ : यदि आप आठ सितंबर से लेकर दस सितंबर के बीच दिल्ली जा रहे हैं या फिर ट्रेन के द्वारा ही दिल्ली से लौट रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते लखनऊ के रास्ते दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जयनगर से आठ व नौ को चलने वाली 12561 जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली के स्थान पर दिल्ली में अपनी यात्रा समाप्त करेगी, नौ व 10 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली के स्थान पर दिल्ली से चलेगी।
आठ व नौ को 12565 बिहार सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह आनन्दविहार टर्मिनस तक जाएगी, नौ व दस को 12566 बिहार सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह आनन्दविहार से चलेगी। इसी क्रम में नौ व दस को 12204 अमृतसर सहरसा गरीबरथ को सेटेलाइट स्टेशन बादली में स्टॉपेज दिया जाएगा। आठ व नौ को 02569 दरभंगा नई दिल्ली क्लोन विशेष को गाजियाबाद, आठ व नौ को 02563 बरौनी नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी को साहिबाबाद में, आठ व नौ को 12559 बनारस नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस को गाजियाबाद में, आठ को 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस को शहादरा, सात को 20503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस व आठ को 20505 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को गाजियाबाद में स्टॉपेज दिया जाएगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें