फर्जी खाते खुलवाकर लोगों से साइबर फ्राड करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार. (02 accused who committed cyber fraud on people by opening fake accounts arrested)
9/17/2023
0
गाजियाबाद ।थाना इन्दिरापुरम पुलिस व साइबर सेल गाजियाबाद टीम के द्वारा फर्जी खाते खुलवाकर लोगों से साइबर फ्राड करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 लैपटॉप,05 आधार कार्ड व 02 पैन कार्ड , 25 डैबिट /क्रैडिट कार्ड, 04 मोबाइल , 7590/- रु नगद व घटना में प्रयुक्त 01 गाडी बरामद ।
प्राप्त अनुसार अजय कुमार निवासी ग्राम निवासी वसुन्धरा सै0- 3 थाना इन्दिरापुरम द्वारा अपने क्रैडिट कार्ड से 2.82 लाख रु की फर्जी ट्राजैंक्सन होने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर एक अभियोग पंजीकृत कराया गया था दिनांक 17.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर को थाना इन्दिरापुरम व साइबर सैल गाजियाबाद टीम द्वारा दिनांक 17.09.23 को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त को वैशाली मैट्रो स्टेशन के पास से अभियुक्त अजीत सिंह उर्फ अरविन्द सिंह व गगन दीप सिह को समय करीब 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिनक कब्जे से 01 लैपटाप,05 आधार कार्ड व 02 पैन कार्ड , 25 डैबिट /क्रैडिट कार्ड, 04 मोबाइल , 7590 रु नगद व घटना में प्रयुक्त 01 गाडी बरामद हुई है अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश मे आये की अभियुक्त गगनदीप सिंह गुडगावं मे एचडीएफसी बैंक मे नौकरी करता है तथा हैदराबाद निवासी अन्ना व सोनू निवासी दिल्ली के कहने पर दोनो अभियुक्त फर्जी खाता खुलवाते थे इन लोगो के ग्रुप मे एक अन्य पूनम चीमा नामक महिला भी है ये सभी लोग मिलकर साइबर फ्राड करते है । अभियुक्त अजीत उर्फ अरविन्द फ्राड की धनराशी को अपने खाते मे लेता था जिसवो अन्ना व सोनू के बताये अनुसार अन्य खातो मे ट्रांसफर किया जाता था उन्ही पैसो मे से कुछ हिस्सा गगनदीप सिंह को भी दिया जाता थे अभियुक्तो के पास से बरामद धनराशी साइबर फ्राड करके ही अर्जित की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से
• 01 लैपटाप मैकबुक
• 05 आधार व 02 पैन कार्ड
• 25 डैबिट / क्रैडिट /ग्रीन कार्ड
• 04 मोबाइल फोन
• 02 मोहर
• 7590/- रु नगद
• 01 कार ब्रैजा बरामद हुए है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें