कारो की नम्बर प्लेट बदल कर एवं वाहनो को बदल बदल कर मोबाईल /चैन/ अंगुठी आदि की लूट करने वाले 02 शातिर लूटेरे व लूट का सामान खरीदने वाला 01 सुनार गिरफ्तार. ( 02 vicious robbers who looted mobile phones/chains/rings etc. by changing the number plates of cars and altering the vehicles and 01 goldsmith who bought the looted items arrested.)
9/11/2023
0
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा एनसीआर क्षेत्र मे कारो की नम्बर प्लेट बदल कर एवं वाहनो को बदल बदल कर मोबाईल /चैन/ अंगुठी आदि की लूट करने वाले 02 शातिर लूटेरे व लूट का सामान खरीदने वाला 01 सुनार गिरफ्तार, अभियुक्तो के कब्जे से 03 कार , 01 मोटरसाईकल , 04 फर्जी नम्बर प्लेट , लूट से सम्बन्धित घटनाओं के 13000 रु, 02 चैन पीली धातू , 01 पिस्टल स्टार 30 इंगलिश व 01 देशी तमंचा व कारतूस बरामद कर लूट से सम्बन्धित थाना इंदिरापुरम व थाना कौशाम्बी की कई घटनाओं का अनावरण किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09.09.2023 को थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा गश्त/ चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर एनसीआर क्षेत्र में मोबाईल /चैन/ अंगूठी आदि की लूट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त सोनू यादव व ओमवीर भाटी को शिप्रा माल सर्विश रोड सै0 62 अंडर पास के पास से समय करीब रात्रि 21:00 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तों की निशानदेही पर दिनांक 10.09.2023 को लूट से सम्बन्धित माल खरीदने वाला अभियुक्त सुनार नितिन चौहान को समय करीब 10.40 बजे ग्रीन बैल्ट सै0 5/6 की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्तगणों द्वारा गाजियाबाद एनसीआर क्षेत्र मे कई घटनाएँ कारित की गयी थी जिनका सफल अनावरण किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान
गिरफ्तार अभियुक्तगण सोनू यादव व ओमवीर भाटी ने बताया कि हम गाजियाबाद एनसीआर क्षेत्र में गाडी व नम्बर प्लेट को बदल-बदल कर राह चलते लोगों से सोने की चैन , अंगुठी व मोबाइल आदि की लूट की घटना कारित करते है व लूटे हुय़ी चैन व अंगुठी आदि को अपने साथी सुनार नितिन चौहान को बेच देते है व मोबाइल फोन चलते फिरते लोगों को बहाने से बेच देते हैं । अभियुक्तों द्वारा थाना इंदिरापुरम व थाना कौशाम्बी क्षेत्र मे कई घटनाओ को कारित किया गया था जिनका सफल अनावरण किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण कि पहचान
1- सोनू यादव पुत्र भगवान दास निवासी श्रमिक कुंज लाल फ्लैट स0 93 नोयडा मूल पता ग्राम कर्ण पुरी थाना जैतपुर जिला आगरा उम्र 32 वर्ष ।
2- ओमवीर भाटी पुत्र फिरे सिंह निवासी ग्राम सलाहरपुर निकट जगन्नाथ मंदिर थाना सै0 39 नोयडा उम्र 34 वर्ष ।
3- नितिन चौहान पुत्र सतीश चौहान निवासी बुढाना गेट जत्तीवाडा दुर्गा मंदिर के पीछे बन्द गली थाना देहली गेट जिला मेरठ
गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से
• 02 चैन पीली धातू
• लूट से सम्बन्धित कुल 13000/- रु
• 01 कार (EON सिल्वर रंग ) दिल्ली से चोरी
• 02 कार ( हुंडई I10 सफेद रंग , वर्ना सफेद रंग )
• 01 मोटरसाईकिल अपाचे (दिल्ली से चोरी )
• 01 स्टार 30 इंगलिश पिस्टल अवैध व 02 जिंदा कारतूस
• 01 देशी तमंचा व 01 जिंदा कारतूस
• 04 फर्जी नम्बर प्लेट
• 01 पेचंकस व 01 पिलास बरामद हुआ है ।
अभियुक्तगण सोनू यादव व ओमवीर भाटी
• लूट से सम्बन्धित 02 दर्जन से अधिक अभियोग ( एनसीआर क्षेत्र में )
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें