लोनी। थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण कर शातिर लूटेरा व लूट का माल खरीदने वाला स्वर्णकार गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये मंगल सूत्र व चैन को गलाकर पीली धातु की बनायी गयी 02 गांठ व धातुओं को गलाने के उपकरण गैस सिलेंडर, गैस गन, करीब 100 ग्राम सुहागा व अन्य उपकरण बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 20.08.23 को थाना अंकुर विहार पर शिकायतकर्ता ने तहरीर दी कि वह जब बाजार से अपने घर जा रही थी तो पीछे से आये 02 बाईक सवार लडके ने मेरे गले का मंगलसूत्र मेरे गले से जबरदस्ती तोड कर ले गए । थाना अंकुर विहार पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया ।
दिनांक 20.08.2023 को थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण कर चेकिंग के दौरान शातिर लूटेरे अभियुक्त फिरोज उर्फ सोनू पुत्र सब्बीर निवासी कासिम विहार थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद व लूट का माल खरीदने वाले स्वर्णकार संजय सोनी पुत्र स्व0 जगदीश सोनी निवासी चमन विहार बालाजी मंदिर के पास थाना अंकुर विहार , गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से लूटे गये मंगलसूत्र व करावलनगर दिल्ली से लूटी गयी चैन को गला कर बनायी गयी पीली धातु की दो गांठ वजन क्रमश: 10.10 ग्राम, 05.20 ग्राम तथा धातुओं को गलाने के उपकरण 01 छोटा गैस सिलेन्डर, 01 गैस गन, 01 कुल्लङ, 01 सङासी, 01 चिमनी, 01 चिमटी तथा करीब 100 ग्राम सुहागा बरामद हुआ ।
अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त फिरोज ने बताया कि मेरा साथी कुलदीप पंजाबी जो ई-रिक्शा चलाता है । हम दोनो ने मिलकर दिनांक 18/08/2023 को मोटर साइकिल से डीएलएफ अंकुर विहार में एक महिला से उसका मंगल सूत्र लूटा था व करावलनगर दिल्ली से एक चैन लूटी थी । हमने उस मंगलसूत्र व चैन को चमन बिहार में सुनार संजय को 14000/- रुपये में बेच दिया था । स्वर्णकार संजय ने बताया कि जो मंगलसूत्र व चैन इन्होने मुझे लाकर दिये थे मैने उन्हे गला कर अलग अलग दो गांठे बना दी थी ।
अभियुक्त फिरोज के विरुद्ध गाजियाबाद में चोरी, आयुध अधिनियम व लूट के 03 अभियोग व थाना करावलनगर दिल्ली में लूट का 01 अभियोग पंजीकृत है।