*लोनी।* रविवार को लोनी क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर स्थित पुष्पा गार्डन में बारिश के कारण मकान गिरने से चोटिल हुए बच्चों और पीड़ित परिवार से मंगलवार को लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और रालोद नेता मनोज धामा ने मुलाकात की और पीड़ित परिवार का दर्द बांटा। इस दौरान उन्होंने उन्होंने इस दुर्घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि प्रकृति और प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं हैं लेकिन हम सचेत और जागरूक रहकर ऐसी घटनाओं को होने से रोक सकते हैं।
साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से इस बार काफी अधिक बरसात हुई हैं ऐसे में जरूरी है कि आप अपने घर मकानों का ध्यान रखे और यदि वे जर्जर हैं तो उनकी मरम्मत समय रहते करा लें ताकि इस तरह की घटनाएं ना हो। बता दें कि बेहटा हाजीपुर के पुष्पा गार्डन में रविवार हुई तेज बारिश के चलते पूनम देवी का मकान जर्जर होने के कारण गिर गया था और इस दुर्घटना में घर के आंगन में खेल रहे 17 वर्षीय करण , 11 वर्षीय कंचन ,10 वर्षीय संध्या और 8 वर्षीय कार्तिक घायल हो गए थे और उन्हें गंभीर चोटें आई थी जिनसे मुलाकात करते हुए मनोज धामा ने उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया और सरकार से भी पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की। इस दौरान उनके साथ कॉलोनी के दर्जनों सम्मानित लोग और सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ
KJHTEJ NEWSGHAZIABAD
गाजियाबाद सीट से महिलाओं की पहली पसंद बनी पूनम चौधरी ( Poonam Chaudhary became the first choice of women from Ghaziabad seat)
गाजियाबाद विधानसभा 56 से हिन्दू रक्षा दल प्रत्याशी पूनम चौधरी महिलाओं की पहली पसंद बन चुकी है जिसका प्रम…
11/13/20240