मैट्रो रैपिड ट्रेन के ट्रैक से ताँबे के तार व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार(Interstate gang stealing copper wire and other items from Metro Rapid train track busted, 7 arrested)
8/10/2023
0
गाजियाबाद । गाजियाबाद क्राईम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा मैट्रो रैपिड ट्रेन के ट्रैक से ताँबे के तार व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 07 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,भारी मात्रा में चोरी के माल सहित चोरी करने मे प्रयोग किये जाने वाले अन्य उपकरण व घटना मे प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी 02 गाडी व नाजायज असलहा बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार दिनाँक-10/08/2023 को क्राईम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के द्वारा गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मैट्रो रैपिड ट्रेन के ट्रैक से बिजली के ताँबे के तार व अन्य सामान चोरी करने व चोरी के माल की खरीद-फरोख्त करने वाले चोरो के अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 07 अभियुक्तो को थाना मुरादनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, उनके कब्जे से मैट्रो रैपिड ट्रेन के ट्रैक से बिजली के ताँबे के तार व अन्य सामग्री तथा नाजायज तमंचे कारतूस व चाकू एंव चोरी करने मे प्रयुक्त उपकरण व घटना करने मे प्रयोग की गयी फर्जी नम्बर प्लेट लगी आई-10 व एक लोडर गाडी बरामद हुई।
पूछताछ पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हमारा तार चोरी करने वाले अपराधियों का एक संगठित गिरोह है हमारे गिरोह में सैफ मलिक, गुलजार, जावेद, समीर पुत्र बाबू मलिक, नौशाद, हलाल, कलीम उर्फ सिद्दू, जुल्फिकार, समीर पुत्र जावेद, माजिद है सैफ मलिक के पास एक आई-10 गाडी व एक लोडर है जो अपनी गाडी में चोरी करने के उपकरण जैसे रस्सी, कटर, आरी आदि रखकर लाता है, फिर अपनी कार मे चोरो को बैठाकर जहाँ रैपिड ट्रेन ट्रैक पर चोरी करनी होती है उसके नीचे मौका देखकर आधी रात के बाद सुनसान होने पर उतार देता है और थोडी दूर पर जाकर खडा हो जाता है फिर हम लोग पतली रस्सी में पत्थर बाँधकर ऊपर मैट्रो की रेलिंग पर फेंकते है जिसमें फंसकर रस्सी नीचे आती है फिर उस रस्सी के सिरे पर मोटा गाँठो वाला रस्सा बाँधकर उसे ऊपर खीचकर दूसरी तरफ से नीचे ले आते है और उस रस्से मदद से कोई भी 4-5 लडके आरी व डन्डा लेकर ऊपर चढ जाते है आरी को डन्डे पर बाँधकर दूर से मैट्रो के तार को काटते है जैसे ही ऊपर का प्लास्टिक का खोल कटने के बाद आरी का ब्लेड तार को काटता है तो शॉर्ट सर्किट के कारण फ्यूज उड जाता है व करंट बन्द हो जाता है फिर हम लोग फटाफट तार को काट कर नीचे फेंकते है व नीचे खडे हमारे साथी उनको इकट्ठा करते है मैट्रो लाईन के आस-पास मैट्रो का अन्य सामान जैसे फिश प्लेट, क्लैम्प व एन्गल आदि भी नीचे फेंक देते है फिर सैफ मलिक लोडर व अपनी गाडी लेकर मौके पर आ जाता है। हम लोग जल्दी जल्दी चोरी का सामान लादकर किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर हम लोग कटर की मदद से केबिल को छीलकर व जलाकर ताँबे का तार निकाल लेते है हमारा साथी सैफ कबाडी ही चोरी का सारा सामान लेकर जाता उसको जावेद, सोनू व शादाब कबाडी को बेचता है उससे मिले पैसो को हम लोग आपस मे बराबर-बराबर बाँट लेते है सैफ एक हिस्सा ज्यादा लेता है हिस्से मे मिले पैसे से हम सभी लोग अपने शौक पूरे करते हैं व अपने घर का खर्चा चलाते है, हम लोग यह काम काफी समय से कर रहे हैं।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर यह भी बताया कि जब हम लोग चोरी करने जाते है तो सैफ मलिक गाडी की पहचान छुपाने के लिए अपनी गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर-बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लाता था हम लोग पहले से तयशुदा स्थान पर इकठ्ठा हो जाते थे और मोबाइलों को बन्द कर लेते थे।
अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा गाजियाबाद व दिल्ली एन0सी0आर0 में मैट्रो व रैपिड रेल के तारों की चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है । अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान
1.सैफ मलिक पुत्र मेहरूद्दीन निवासी ए-77 गली नम्बर-06 शाहीन बाग ओखला दिल्ली मूल पता ईदगाह के सामने जानसठ थाना जानसठ जनपद- मु0नगर उम्र करीब- 24 वर्ष (चोर/कबाडी)
2.मौ0 जावेद पुत्र मौ0 रिजवान निवासी पी ब्लॉक गली नम्बर-06 बाटला हाऊस थाना जामिया नगर दिल्ली उम्र 26 वर्ष (चोर)
3.मौ0 कलीम उर्फ सिद्दू पुत्र मौ0 अशरफ निवासी गली नम्बर-03 उमर फारूख मस्जिद के पीछे जुग्गी झोपडी बाटला हाऊस थाना जामिया नगर दिल्ली उम्र 21 वर्ष (चोर)
4.गुलजार पुत्र मुख्तार निवासी शिव पुरी आलोक पार्क के पास हावडा कलकत्ता हाल पता म0न0- पी-194 गली नम्बर-02 बाटला हाऊस थाना जामिया नगर दिल्ली उम्र 24 वर्ष (चोर)
5.जुल्फिकार उर्फ जुल्लु पुत्र इदरीस निवासी ग्राम रूडकली थाना भोपा जनपद मु0नगर उम्र 30 वर्ष (चोर)
6.समीर मलिक पुत्र बाबू मलिक निवासी म0न0-325 पसौंडा थाना टीला मोड गा0बाद उम्र 24 वर्ष (चोर)
7.जावेद पुत्र हारूण निवासी चौधरी मार्केट के पास कस्बा व थाना मन्सूरपुर मु0नगर हाल पता किरायेदार रईस का मकान नाला कूडा खत्ता कान्तीनगर रेलवे पटरी के पास सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली उम्र-24 वर्ष (कबाडी) के रूप में हुई है।
इन शातिर चोरो के पास से
1.रैपिड रेल ट्रैक का मोटा केबिल ताँबे का - 03 बण्डल
2.रैपिड रेल ट्रैक का ताँबे का मोटा केबिल के बडे टुकडे- 05
3.एक बण्डल ताँबे का पतला केबिल रबर चढा हुआ
4.कॉपर केबिल रोल – 02
5.ताँबे के तार का एक बण्डल 50 किलोग्राम
6.फिश प्लेट बडी व छोटी
7.एल टाईप एन्गल
8.आरी लोहा मय ब्लेड – 05
9.वायर छीलने के कटर – 05
10.मोटे व पटले रस्से का बण्डल - 02
11.नगदी- 5000/-
12.आई-10 कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी (घटना मे प्रयुक्त)
13.छोटा हाथी (घटना मे प्रयुक्त)
14.एक तमंचा मय कारतूस
15.एक तमंचा 12 बोर मय कारतूय
12. चाकू नाजायज- 02 बरामद हुए है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें