दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लूट करने वाला 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार (01 vicious accused arrested for robbing on Delhi Meerut Expressway)
8/03/2023
0
गाज़ियाबाद। थाना भोजपुर पुलिस टीम द्वारा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लूट करने वाला 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार , कब्जे से लूट के 23,200/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दिनांक 02.08.2023 को थाना भोजपुर पर वादी दीपक कुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी ग्रीन फिल्ड कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा द्वारा लिखित सूचना दी कि दिनांक 29.07.2023 को फरीदाबाद से मुजफ्फरनगर जाते समय दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात मोटरसाईकल सवार व्यक्ति द्वारा मेरी गाडी को हाईवे पर रुकवाकर खुद को पुलिस वाला बताकर व गाडी को थाने मे बन्द कराने की कहकर रुपयो की मांग करने व एटीएम से रुपये निकलवाकर लगभग 24,000 रुपये लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में दी । सूचना के आधार पर थाने पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के शीध्र अनावरण एव मोटरसाईकल सवार अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु टीमों को गठन किया गया है तथा थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरा व मैनुअल इनपुट के आधार पर आज दिनांक 03.08.2023 को अभियुक्त पिंकल पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम व थाना भोजपुर गाजियाबाद को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त पिंकल से पूछताछ की गयी तो बताया कि मै वर्ष 2008 का होमगार्ड भर्ती हूँ और वर्तमान मे सैक्टर 58 नोयडा में कार्यरत हूँ। दिनांक 09.07.2023 को अपनी मोटरसाईकिल बजाज डोमिनार से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर डासना गाजियाबाद से भोजपुर की तरफ आ रहा था तो भोजपुर टोल उतरने से पहले मैने एक ब्रीजा गाडी को चलते-चलते देखा जो काफी बजन होने की बजह से नीचे दबी हुई व कम गति से चल रही थी । मेरे द्वारा उक्त गाडी को अपनी मोटरसाईकिल से ओवरटेक करके हाईवे पर सडक किनारे खडा करा लिया और उसकी गाडी को थाने में बन्द कराने की कहकर डरा धमका कर रुपयो की मांग की गयी तथा उस व्यक्ति के द्वारा एटीएम से रुपये निकालकर गिनते समय मै लगभग 24,000 रुपयों को लूट कर अपनी मोटरसाईकिल सहित भाग गया था । लूटे गये रुपये में से उसी दिन मैने अपनी मोटरसाईकिल में 800रुपये का पैट्रोल पंप से तेल डलवा लिया था तथा शेष बचे हुए 23,200 रुपयों व घटना वाले दिन पहनी विन्डचिटर (जैकेट) को पुलिस के पकडे जाने के डर से अपने घर में छिपा दिया था ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें