थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री से ताँबा लूट करने वाले तीन लूटेरे गिरफ्तार(Three who looted copper from the factory by the police team of Mussoorie police station)
7/24/2023
0
गाजियाबाद। थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री से ताँबा लूट करने वाले 03 लुटेरो को माल (ताँबा) 22.500 किलो ग्राम व लूट के ताँबे को बेचकर खरीदी गयी 02 मोटरसाईकिल व लुटेरों की निशादेही पर 03 कबाड़ियों द्वारा खरीदे गये माल (ताँबा ) 53.00 किलोग्राम व कुल बरामद ताँबा 75.500 किलोग्राम तथा बेचे गये माल से अर्जित 22000/- रुपये सहित कुल 06 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 08.07.23 को अन्शुल मशीनरी परसोन इण्डस्ट्रियल एरिया मसूरी से 03 अज्ञात चोरों द्वारा फैक्ट्री में घुसकर फैक्ट्री के चौकीदार को बन्धक बनाकर फैक्ट्री से इन्वर्टर बेट्रा व अन्य स्क्रैप ताँबा कीमत लगभग तीन लाख रुपये चोरी कर जाने के सम्बन्ध में वादी शमसुल हसन पुत्र मौ0 हनीस निवासी कैला भट्टा कोतवाली गाजियाबाद से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मसूरी पर तत्काल सुंसगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था दौराने विवेचना साक्ष्य संकलन के आधार पर अग्रिम विवेचना लूट की धारा में सम्पादित की गयी तथा अभियोग उपरोक्त में घटना के सफल अनावरण एंव अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । दिनांक 23.07.2023 को थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस / सीसीटीवी फुटेज / मैनुअल इनपुट के आधार पर 03 अभियुक्तगणों (1) मुसाहिद पुत्र सदाकत निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी कमिश्नरेट गाजियावाद (2) मुरतजा पुत्र अवरार निवासी ग्राम सोमन्दत थाना परीक्षितगढ जिला मेरठ (3) गुलफाम पुत्र फरियाद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी गाजियावाद को मुखबिर की सूचना पर मसूरी अन्डरपास के नीचे पिलखुवा की ओर से गाजियाबाद जाने वाले सर्विस रोड से लूटे गये ताँबे के माल एंव 02 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों से माल एंव मोटर साईकिल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो 03 अभियुक्तगण ने एक साथ बताया कि साहब यह ताँबे का माल हम लोगों ने दिनांक 07.07.2023 को परसोन इण्डस्ट्रिल एरिया मंसूरी से लूटा था जो हमने कबाडियों 1- इमरान पुत्र अलाउद्दीन निवासी ताज कालोनी मसूरी थाना मसूरी गाजियाबाद 2-तेजपाल पुत्र महेन्द्र निवासी कस्बा व थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ 3- मोनिस पुत्र मोबिन निवासी वोन्द्रा थाना किठौर जनपद मेरठ को बेच दिया था तथा यह दोनों मोटर साईकिल उपरोक्त माल को बेचकर प्राप्त रुपये में से हम तीनों के हिस्से में आये रुपयो से मुसाहिद एंव गुलफाम ने खरीदी थी । अभियुक्तगणों की निशादेही पर 03 तीनों कबाडियो 1. इमरान उपरोक्त 2. तेजपाल उपरोक्त 3. मोनिस उपरोक्त को बारी–बारी खरीदे गये ताँबे के माल एंव नगदी कुल 22000/- रुपये सहित नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया ।
बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अन्य सुंसगत धाराओं की वृद्धि की गयी । तथा गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान
(1) मुसाहिद पुत्र सदाकत निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी कमिश्नरेट गाजियावाद । उम्र करीब -24 वर्ष
(2) मुरतजा पुत्र अवरार निवासी ग्राम सोमन्दत थाना परीक्षीतगढ जिला मेरठ । उम्र करीब -28 वर्ष
(3) गुलफाम पुत्र फरियाद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी कमिश्नरेट गाजियावाद । उम्र करीब -20 वर्ष
(4) इमरान पुत्र अलाउद्दीन निवासी ताज कालोनी मसूरी थाना मसूरी गाजियाबाद । उम्र करीब-30 वर्ष
(5) तेजपाल पुत्र महेन्द्र निवासी कस्बा व थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ । उम्र करीब -46 वर्ष
(6) मोनिस पुत्र मोबिन निवासी वोन्द्रा थाना किठौर जनपद मेरठ । उम्र करीब -38 वर्ष के रूप में हुई।
1-अभि0 मुसाहिद थाना मसूरी पर हत्या का प्रयास , शस्त्र , गौकश,मारपीट,गैंगस्टर, पोक्सो एव लूट के कुल -09 एंव थाना कविनगर पर 01 चोरी इस प्रकार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में कुल 10 अभियोग पंजीकृत है ।
2-अभि0 मुरतजा थाना मसूरी पर चोरी , लूट के कुल 03 एंव थाना कविनगर पर 01 चोरी का इस प्रकार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में कुल 04 अभियोग पंजीकृत है ।
3-अभि0 गुलफाम थाना मसूरी पर चोरी, एससीएसटी एक्ट,तथा गैगस्टर, नकबजनी, शस्त्र अधि0 के कुल 11 एंव थाना कविनगर पर 02 शस्त्र,एनडीपीएस एक्ट इस प्रकार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में कुल 13 अभियोग पंजीकृत है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें