थाना साहिबाबाद टीम द्वारा फिरौती हेतु अपहरण का प्रयास विफल करते हुये छह अभियुक्तगण गिरफ्तार (Sahibabad police station team arrested six accused while thwarting kidnapping attempt for ransom)
7/29/2023
0
गाजियाबाद । थाना साहिबाबाद टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.07.2023 को गोलपार्क कट नियर राजेन्द्र नगर शनि चौक चौकी क्षेत्र साहिबाबाद से 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है | जिनके कब्जे से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, 05 चाकू नाजायज व लूट के 07 एटीएम कार्ड व 2000/- रू0 नगद व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण - अभियुक्तगण ने पूछताछ मे बताया कि हम सभी ने मिलकर दिनांक 26.07.2023 को रात्रि में लाजपत नगर में मंजू गुप्ता के मकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की थी। लूट से हमें 12000 रू0 तथा 07 एटीएम कार्ड प्राप्त हुये थे। हम लोगों को मंजू गुप्ता के मकान व दुकान की रैकी करने के बाद यह जानकारी हुई थी, इसके पास हाल में ही 03 करोड रूपये कही से आये है तथा इसके पोते का दिनांक 28.07.2023 को जन्मदिन है हम लोगों को उस बच्चे के जन्मदिन से पहले उस बच्चे का अपहरण कर उस बच्चे की फिरौती माँगनी थी, हम लोगों ने घटना के दिन रैकी में करते हुये पाया कि आज मंजू गुप्ता के बेटे की बहु तक्षशिला गुप्ता घर में अकेली है इसलिये हमने 26.07.2023 को रात्रि को घटना को अंजाम दिया था। लेकिन घर में छोटा बच्चा नही मिला था और अचानक मंजू गुप्ता का बेटा गेट पर आ गया था इसलिये जल्दबाजी में हम लोग घटना को सही रूप से अंजाम नही दे पाये थे । और जल्दबाजी में केवल एक पर्स लूट कर भाग गये थे। हम सभी मिलकर इस प्रकार लूट की घटना कारित करते है। और लूटे गये पैसो को आपस में बाँट लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण पहचान रोशन पुत्र गोपाल सिंह निवासी हाल पता रेनू गुप्ता का मकान न0 बी 206 लाजपतनगर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद मूल पता जागेश्वर धाम थाना भवाली अल्मोडा उत्तराखण्ड, शिक्षा- 10 वी, वरूण कश्यप पुत्र चन्द्रशेखर निवासी 630 गली न0 3 अम्बेडकर मूर्ती सिब्बनपुरा पटेलनगर थाना सिंहानगैट गाजियाबाद, शिक्षा- 8 वी,शाहरूख पुत्र इसरार अब्बासी निवासी म0न0 28 मोसम बिहार एमआर स्कूल वाली गली पसोंडा थाना टीलामोड जिला गाजियाबाद,शिक्षा-12 वी ,अंकुश पुत्र श्रीकृष्ण पाल सिंह राठोर निवासी 63 स्वरूपपार्क लाजपतनगर साहिबाबाद गाजियाबाद मूल पता ग्राम सोनहार थाना मलावर जिला एटा, शिक्षा- B.Tech Mechanical IInd Year, हर्ष भाटिया पुत्र अश्वनी भाटिया निवासी जी -3 लाजपतनगर स्वरूपपार्क साहिबाबाद गाजियाबाद, शिक्षा- 8 वी
एवं राजेश शर्मा पुत्र श्री महेश्ववर शर्मा निवासी जी 238 लाजपतनगर साहिबाबाद गाजियाबाद मूल पता दिवरा थाना नवहट्टा जिला सहरसा बिहार, शिक्षा- 8वी पास के रूप में हुई।
इन शातिर अपराधियों से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, 05 चाकू नाजायज ,लूट के 07 एटीएम कार्ड ,2000/- रू0 नगद एवं चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
अभियुक्त राजेश पर लूट व चोरी के 02 मुकदमें थाना साहिबाबाद पर, अभियुक्त शाहरूख पर 03 मुकदमें लूट पर गैगस्टर एक्ट थाना टीलामोड पर, अभियुक्त हर्ष पर चोरी के 02 मुकदमें थाना कौशाम्बी पर पंजीकृत तथा सभी अभियुक्त गण पर लूट का 01 मुकदमें पंजीकृत है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें