एटीएम कार्ड बदलकर फर्जीवाडा कर एटीएम मशीन से फर्जी तरीके से रूपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Gang busted for fraudulently withdrawing money from ATM machine by changing ATM card)
7/25/2023
0
गाजियाबाद। सोमवार दिनाँक-24/07/2023 को क्राईम ब्रॉन्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के द्वारा गाजियाबाद, दिल्ली एन.सी.आर., हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश व क्षेत्र में लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर फर्जीवाडा कर एटीएम मशीन से फर्जी तरीके से रूपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तो को थाना साहिबाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 20 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंक के फर्जी व अवैध शस्त्र बरामद हुए।
सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त सतीश उर्फ काकू ने बताया कि वह 7वीं पास है और पहले कार मैकेनिक का काम करता था परन्तु मेरा काम नही चल रहा था और न ही उसमे ज्यादा फायदा ही हो रहा था, ज्यादा कमाई न हाने के कारण मै वाहन चोरी मे लिप्त हो गया जिसमे मै जेल गया वहाँ से वापस आकर मैं आरिफ जो लोनी का रहने वाला है के सम्पर्क मे आया वह पूर्व से ए.टी.एम. फ्रॉड करता था मैं भी उसके साथ जाने लगा और मैने उससे काम करने का तरीका सीख लिया। और स्वंम ये काम अपने साथियो के साथ करने लगा जिसमे मै गाजियाबाद व बागपत से भी जेल जा चुका हूँ। अभियुक्त सुनील ने बताया कि वह 10 वीं पास है गाँव मे खेती व भैसो का दूध बेचने का काम करता था लेकिन उसमे ज्यादा आमदनी नही होती थी, पूर्व मे मैं अपने गाँव के कुख्यात अपराधी अंकित खैला के सम्पर्क मे आया और उसके साथ अपराध मे लिप्त हो गया तथा उसके गैंग के साथ फिरौति हेतु अपहरण, हत्या के प्रयास, लूट व पुलिस मुठभेड आदि मे जेल जा चुका हूँ अंकित खैला की 2021 मे तिहाड जेल मे हत्या हो गयी थी। जेल से छूटने के बाद मैं गाँव मे ही रहने लगा फिर मैं सतीश के सम्पर्क मे आया जिसने मुझे ए.टी.एम. बदलकर धोखाधडी करके ए.टी.एम. मशीन से पैसा निकालने वाले काम के सम्बन्ध मे बताया तो बिना जोखिम के कम मेहनत मे ज्यादा पैसा कमाने की इच्छा रखते हुए मैने सतीश से ये ए.टी.एम. फ्रॉर्ड वाला काम सीखा और सतीश के साथ काम पर जाने लगा। पूछताछ पर दोनो अभियुक्तो ने बताया कि हम लोगो गाजियाबाद, नोयडा, राजस्थान, मध्य प्रदेश व अन्य क्षेत्रों में घटनाएं करते हैं, हम कई बैंको के ए.टी.एम. कार्ड रखते है और जिस बैंक के ए.टी.एम. मे जाते है उसी बैंक का कार्ड निकाल कर मौका देखकर बदल देते है। हम दोनो ए.टी.एम. मशीन से पैसा निकालने आये भोले-भाले व्यक्तियो के एटीएम से पैसा निकालने में मदद करने के बहाने उनका ए.टी.एम. कोड देख लेते है फिर चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल देते है तथा बाद मे उनके खाते से पैसे निकाल लेते है। इसमें जो भी फायदा होता है वह हम दोनो आपस में बराबर बाँट लेते थे। हम लोग यह काम काफी समय से कर रहे हैं। हम कई बैंको के ए.टी.एम. कार्ड रखते है और जिस बैंक के ए.टी.एम. मे जाते है उसी बैंक का कार्ड निकाल कर मौका देखकर बदल देते है।
अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके द्वारा गाजियाबाद, दिल्ली एन.सी.आर. व आस-पास के राज्यों में एटीएम द्वारा फर्जीवाडा कर एटीएम मशीन से रूपये निकालने की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है । अभियुक्तगण पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं। अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान सतीश उर्फ काकू पुत्र सुरजमल हाल निवासी एफ-473 गली न0-16 चांदबाग दिल्ली-94 मूल निवासी ग्राम हाफिजपुर थाना हाफिजपुर जनपद-हापुड उम्र करीब 33 वर्ष सुनील तंवर पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम खैला थाना चांदीनगर जनपद बागपत उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुई है।
इनके पास से 20 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंको के फर्जी ,एक तमंचा मय कारतूस
और एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है।
अभियुक्त सतीश पर दिल्ली- 07, दोसा राजस्थान -01, जनपद बागपत-03 व गाजियाबाद-11 कुल 22 अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्त सुनील पर दिल्ली-02, जनपद गौतमबुद्धनगर-01, जनपद-बागपत-01 व जनपद गाजियाबाद-07 कुल 11 अभियोग पंजीकृत है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें