रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर ही नहीं, इनको मकान और ज़मीन देने वाले पूरे सिंडिकेट पर भी हो कठोर कार्यवाही - विधायक नंदकिशोर गुर्जर ( Strict action should be taken not only on Rohingyas and Bangladeshis, but also on the entire syndicate that gave them houses and land - MLA Nandkishore Gurjar)
7/27/2023
0
लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, कहा सिर्फ रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर नहीं, इनको मकान और ज़मीन देने वाले पूरे सिंडिकेट पर भी हो कठोर कार्यवाही, कहा लोनी में शुरू हुए अभियान के बाद लोनी से भाग रहे
रोहिंग्या और बांग्लादेशी
लोनी में पकड़े गए रोहिंगयाओं से सच साबित हुआ विधायक का दावा, नन्दकिशोर गुर्जर ने पूर्व में लिखे पत्र में किया था दिल्ली से लाकर लोनी में रोहिंगयाओं और बांग्लादेशियों को बसाने का दावा*
गुरुवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लोनी समेत पश्चिमी यूपी में रोहिंगयाओं और बांग्लादेशियों के धड़पकड़ के लिए चलाए गए अभियान पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। लोनी विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली से लाकर लोनी समेत पूरे एनसीआर में बसाएं जा रहे रोहिंगयाओं से यूपी समेत दिल्ली में सरकारी संवेदनशील संस्थाओं को भी है खतरा इन्हें शरण देने वाले सिंडिकेट पर भी कसा जाए शिकंजा।
मुख्यमंत्री को लिखा लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर नै प्रत्र कै माध्यम सै
अवगत कराते हुए सर्वप्रथम लोनीवासियों की तरफ से आपको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि आपके द्वारा लोनी समेत पूरे पश्चिमी यूपी में रोहिंग्या मुसलमानों व बांग्लादेशियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके संबंध में पूर्व में मेरे द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए आपसे पत्राचार भी किया गया था। प्रशासन द्वारा लोनी में 24.7.2023 को इनाम विहार काॅलोनी से 4 रोहिंग्या गिरफ्तार किए गए है जिन्हें दिल्ली में रहने वाले हाजी अनीस नामक व्यक्ति के द्वारा शाहीन बाग से लाकर लोनी स्थित अपने घर में बिना पुलिस सत्यापन के बसाया गया था जिससे मेरे द्वारा पूर्व में प्रेषित पत्र में जताई गए आशंकाओं की पुष्टि हुई है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं उनके 2 विधायकों द्वारा विदेशी फंडिग लेकर लोनी समेत यूपी के पूरे एनसीआर व दिल्ली की पिछड़ी काॅलोनियों मुख्यतः अल्पसंख्यक काॅलोनियों एवं एलएमसी की जमीनों पर रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशी घुसपैठिए बसाएं जाने की बात कही गई थी। लोनी के टीला शाहबाजपुर, अंसार विहार, इनाम विहार, प्रेम नगर बावन पीर, अशोक विहार, नसबंदी काॅलोनी, कासिम विहार आदि स्थानों में लगभग 20 हजार से अधिक संख्या में रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध तरीके से वर्तमान में रह रहे हैं जिनका सत्यापन भी यहां के मकान मालिकों द्वारा मोटी रकम के एवज में नहीं कराया गया है। माननीय जी यूपी में भाजपा सरकार आने से पूर्व इनकी संख्या 50 हजार से अधिक थी जो आपके द्वारा बरती गई सख्ती एवं जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के द्वारा रोहिंग्या व बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाने की खबर एवं बयान के बाद बड़ी संख्या में ये लोनी से पलायित कर चुके है। पूर्व में कई मीडिया संस्थानों जी न्यूज यूपी, हिंदी खबर, न्यूज नैशन, इंडिया टीवी समेत कई संस्थानों द्वारा मीडिया रिपोर्ट में पुष्टि की गई थी कि लोनी में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान रहते है जिनके पास पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के फर्जी आधार कार्ड और दिल्ली के पहचान पत्र तक है और कईयों के पास तो 2 से तीन आधार कार्ड है। इसके अतिरिक्त कई लोग बिना किसी दस्तावेज व यूएन द्वारा प्रदत्त शरणार्थी पहचान पत्र जिसकी समयावधि खत्म होने के बाद भी लोनी में अवैध तरीके से रह रहे है जो पूरे प्रदेश समेत दिल्ली स्थित संवेदनशील भारत सरकार के संस्थानों व प्रतिष्ठानों के लिए भी खतरा है क्योंकि कई आतंकी घटनाओं में रोहिग्याओं की संलिप्तता पूर्व में पाई गई है।
लोनी समेत एनसीआर में बसी अल्पसंख्यक काॅलोनियों में दिल्ली के मुख्यमंत्री के द्वारा वोटबैंक के लिए बसाएं जा रहे, रोहिंग्या आतंकियों एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों एवं इनकी मदद करने वालों को सघन अभियान के तहत सूक्ष्मता से अविलंब चिन्हित कर, कठोर कार्यवाही करते हुए इन्हें देश से बाहर खदेड़ कर, लोनी समेत पूरे एनसीआर के क्षेत्र को सुरक्षित बनाने की कृपा करें। साथ ही, दिल्ली के मुख्यमंत्री के शह पर सिंडिकेट के द्वारा लोनी समेत पूरे एनसीआर की भौगोलिक परिस्थितियों को बदलने का .षड्यंत्र रचने वालों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही करने की कृपा करें। विधायक ने अपने पत्र से अपर प्रमुख सचिव गृह, उ.प्र. शासन, लखनऊ और पुलिस आयुक्त, जनपद गाजियाबाद को भी अवगत कराया है।
अन्य ऐप में शेयर करें