पुलिस कमिश्नरेट गाज़ियाबाद पुलिस टीम द्वारा 08 शातिर लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 03 गाडियाँ , एक तमंचा दो जिन्दा कारतूस व लूट का सामान (कीमत करीब 2.50 लाख रूपये) बरामद ।(Police Commissionerate Ghaziabad police team arrested 08 vicious robbers, recovered 03 vehicles, one pistol, two live cartridges and looted goods (worth around Rs 2.50 lakh) from their possession.)
7/31/2023
0
गाज़ियाबाद। दिनांक 16/17.07.2023 को थाना नन्दग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन रोड शमशान घाट के पास लोहे के गोदाम से अज्ञात बदमाशों द्वारा चौकीदार को बंधक बनाकर लूट की गयी थी, जिस पर वादी की तहरीर के आधार पर थाना नन्दग्राम पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इस घटना का कमिश्नरेट गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वाट टीम नगर जोन व थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया । दिनांक 30.07.2023 को सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों ,लोकल इनपुट एंव मुखिबर की सूचना के आधार पर 08 अभियुक्तगण को रोटरी गोल चक्कर से नागद्वारा की तरफ जाने वाले रास्ते पर लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इनके तीन अन्य साथी मौके से फ़रार हो गये । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में पकडे गये अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम सभी साथी मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पूर्व से रैकी कर लोहे के गोदाम या फ़ैक्टरी में गार्ड आदि को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते है एवं माल को कबाडी के माध्यम से बेच देते हैं । दिनांक 16/17.07.2023 की रात्रि में हम सभी लोगो द्वारा मिलकर रोटरी गोल चक्कर के पास शमशान घाट के बराबर में बने एक लोहे के सामान रखने के गोदाम में लूट की गयी थी, जिसमें मनीष व शाहिद द्वारा गोदाम की रैकी की थी गोदाम के अन्दर सचिन कुमार , विवेक कुमार , शाहिद व इरफान साइड की दीवार कूदकर अन्दर गये थे जिनके द्वारा गार्ड को असलाह के बल पर गोदाम में पीछे बने कमरे में बंद कर दिया था । गेट पर मनीष व बाबू निगरानी में थे तथा संजय, चन्दन व नौबार उर्फ गुड्डू व उमर गाडी लेकर गोदाम के बाहर खड़े थे । गोदाम के अन्दर गये हमारे साथी द्वारा हमे अन्दर बुलाने पर हम लोग गाड़ी लेकर अन्दर गये थे एवं हम सभी ने मिलकर माल को गाडी में भरकर ले गये थे एवं मछली गोदाम मेरठ रोड के पास उक्त लूटे गये माल को अलग अलग गाड़ियों में रखकर छिपा दिया था ।
इन शातिर लूटेरो के पास से ब्लेड लोहा 07 ( लम्बाई करीब 05 फुट ), वाल 05 ,बैरिग के कवर पीस 04, पम्प ढक्कन 01, कवर मोटर पत्ती 01 , वाल स्क्रैब 08 , मोटर 02 व कुल 03 गाडीयाँ (बुलैरो) , (मैक्स पिकअप) व (TATA ACE)
एवं एक तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।
अभियुक्तगण की पहचान
1. मनीष यादव पुत्र स्व नेत्रपाल सिह निवासी गली न005 सेवानगर थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद
2. विवेक कुमार सिह पुत्र ज्ञानेन्द्र सिह निवासी ग्राम हातमपुर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता नूर नगर पी0एन0बी बैक के पास किराये का मकान थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद
3. सचिन कुमार पुत्र अशोक सिह निवासी ग्राम हातमपुर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता नूर नगर पी0एन0बी बैक के पास किराये का मकान थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद
4. चन्दन पुत्र अशोक भगत निवासी ग्राम बालिया कोठी थाना रसूलपुर जनपद छपरा बिहार हाल पता म0न0406 शान्ति मार्केट 100 फुटा रोड अरविन्द त्यागी के मकान मे किराये पर हिन्डन बिहार थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद (गाडी वाले)
5. संजय कुमार यादव पुत्र स्व लखराज यादव निवासी ग्राम धनौती थाना डेरनी बाजार जिला छपरा (बिहार) हाल पता म0न0406 शान्ति मार्केट 100 फुटा रोड अरविन्द त्यागी के मकान मे किराये पर हिन्डन बिहार थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद (गाडी वाले)
6. बाबू सिह पुत्र कामता सिह निवासी बरखा थाना राजेपुर जनपद फर्रूखाबाद हाल पता घूकना टैम्पो स्टेण्ड़ के पास अनिल शर्मा के मकान मे किराये पर थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद
7. नौबहार खान उर्फ गुड्डू पुत्र मुनीर खान निवासी म0न0 बी0 56 मैन शालीमार गार्डेन थाना शालीमार गार्डेन जनपद गाजियाबाद (कबाडी) एवं
8. उमर पुत्र शमीम निवासी कस्बा जहागीराबाद स्टेण्ड के पास थाना जहागीराबाद जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी गली न0 05 शहीदनगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद (कबाडी) के रूप में हुई है।
अभियुक्त मनीष यादव के विरूद्ध थाना पिलखुआ जनपद हापुड पर एक अभियोग चोरी संबंधी दर्ज है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें