लोनी।थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा फ्लैटों / मकानों मे चोरी करने वाले 04 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 एलईडी टीवी, 09 मोबाइल व चोरी करने के उपकरण बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दिनांक 22.07.2023 को थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. सलीम उर्फ राजू पुत्र अब्दुल करीम नि0 A 62 गली न0 1 शास्त्री पार्क थाना सीलमपुर दिल्ली, 2. संजीव सिंह पुत्र रामेश्वर नि0 बुलन्द मस्जिद के पास शास्त्री पार्क दिल्ली, 3. अफरोज पुत्र मो0 इशाक नि0 एफ-93 गली न0 05 दूसरा पुस्ता न्यू उस्मानपुर थाना न्यू उसमानपुर दिल्ली, 4. सद्दाम पुत्र ग्यास नि0 एफ-93 गली नं0 05 दूसरा पुस्ता न्यू उसमानपुर थाना न्यू उसमानपुऱ दिल्ली को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की 03 एलईडी टीवी, 09 मोबाईल व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए है । अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि सलीम उर्फ राजू व संजीव रात्रि के समय दिल्ली से सटे क्षेत्र के फ्लैटों व मकानों में चोरी करते है तथा चुराये सामान को अपने दो साथी अफरोज व सद्दाम को बेचने के लिये देते है । फिर अफरोज व सद्दाम उस सामान को दिल्ली के बाजार में ग्राहकों को घूम घूम कर बेच आते हैं तथा उसके बाद मिले पैसों को आपस में बांट लेते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों कि पहचान सलीम उर्फ राजू पुत्र अब्दुल करीम नि0 A 62 गली न0 1 शास्त्री पार्क थाना सीलमपुर दिल्ली, संजीव सिंह पुत्र रामेश्वर नि0 बुलन्द मस्जिद के पास शास्त्री पार्क दिल्ली, अफरोज पुत्र मो0 इशाक नि0 एफ-93 गली न0 05 दूसरा पुस्ता न्यू उस्मानपुर थाना न्यू उसमानपुर दिल्ली, एवम सद्दाम पुत्र ग्यास नि0 एफ-93 गली नं0 05 दूसरा पुस्ता न्यू उसमानपुर थाना न्यू उसमानपुऱ दिल्ली के रूप में हुई हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पास से चोरी की 03 एलईडी टीवी, चोरी के 09 मोबाइल,चोरी करने के उपकरण जैसे जाल काटने का 01 बडा कटर, 01 छोटा कटर, 01 एण्ड कट प्लास, 02 छोटे लोहे की सव्बल आदि बरामद हुए है।
गिरफ्तर अभियुक्त सलीम उर्फ राजू के विरुद्ध गाजियाबाद मे चोरी/बरामदगी के करीब 15 अभियोग पंजीकृत है,अभियुक्त संजीव के विरुद्ध गाजियाबाद मे चोरी / बरामदगी के 08 अभियोग पंजीकृत है,अभियुक्त अफरोज उपरोक्त के विरुद्ध गाजियाबाद मे चोरी/ बरामदगी के 09 अभियोग पंजीकृत है,
एवं अभि0 सद्दाम उपरोक्त के विरुद्ध गाजियाबाद मे चोरी / बरामदगी के 08 अभियोग पंजीकृत है।