crossorigin="anonymous"></script>
<ins class="adsbygoogle"
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9265670269399571"
data-ad-slot="2729036588"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
दिनांकः 06.07.2023 को क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करो को लोनी रोड लाजपत नगर कट थाना क्षेत्र साहिबाबाद से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गयी है, दोनों गांजा तस्कर उड़ीसा से कैण्टर वाहन से नमक की बोरियों के नीचे गांजा छिपाकर दिल्ली, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश सप्लाई करने के लिए तस्करी करके ला रहे थे, जिनसे कुल 220 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 01 करोड 10 लाख रू0 है।
पूछताछ का विवरण- पूछताछ पर अभियुक्त विपिन ने बताया कि मैं पहले बडी गाडी की ड्राइवरी का काम करता था पर उसमें कोई ज्यादा फायदा नहीं होता था, फिर मैं अलीगढ क्षेत्र के कुछ गांजा बेचने वालों के सम्पर्क में आया और धीरे-धीरे उड़ीसा से गांजा लाकर सप्लाई करने लगा, इसमे मुझे फायदा होने लगा। गांजा तस्करी में मैं आगरा, अलीगढ़ व फिरोजाबाद से जेल जा चुका हूं। चूंकि इस काम में फायदा बहुत ज्यादा है, इसलिए इस काम को मैं अपने साथियो के साथ बार-बार करता हूं। अभियुक्त प्रदीप ने बताया कि साहब मैं राजगीर का काम करता था जिसमे काफी मेहनत थी पर पूरे दिन काम करके 300-400 रू0 ही मिलते थे फिर मैं विपिन व चौटाला के सम्पर्क आया और यह काम करने लगा। हम लोग अपने साथी छत्रपाल उर्फ चौटाला के साथ उड़ीसा जाते हैं और वहां से गांजे को गाड़ी में नीचे की तरफ रखकर उसके ऊपर नमक या अन्य कबाड़ या सब्जी आदि लोड कर लेते हैं जिससे किसी को कोई शक ना हो और भारी माल होने के कारण चैकिंग मे कोई माल को उतरवाता भी नही है।
अभियुक्तगणो ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग बडी गाडी किराये पर लेते है और जब हम लोग गांजा लोड करके उडीसा से चलते हैं तो अपने फोन बन्द कर लेते हैं और किसी से कोई सम्पर्क नहीं करते हैं। जब तक कि माल को उसके तयशुदा जगह पर ना पहुँचा दें। यह काम हम करीब 4-5 वर्षों से कर रहे है। इस काम मे काफी आमदनी है जिससे हम अपने व अपने परिवार के खर्चे व शौक पूरे करते है।
अभियुक्तगणो से पूछताछ पर एन0सी0आर0 क्षेत्र मे गाँजे का क्रय-विक्रय करने वालो के सम्बन्ध मे कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई है जिसके आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीमें बनाकर दविशें दी जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान विपिन पण्डित पुत्र हरिदास निवासी ग्राम विघेपुर थाना सासनी जनपद हाथरस एवं प्रदीप पुत्र तरसपाल निवासी मौहल्ला धारा कालोनी वार्ड न0 2 कस्बा व थाना पटौदी जनपद गुरूग्राम हरियाणा के रूप में हुई है।
अभियुक्तगण से पास से गांजा नाजायज - 220 किलोग्राम एवं तस्करी मे प्रयुक्त कैन्टर रजिस्ट्रेशन न0- HR 55 Y 5348 बरामद हुए है।
अभियुक्त विपिन पण्डित के विरूद्ध जनपद-गाजियाबाद मे 01, अलीगढ-01, आगरा-01 व फिरोजाबाद- 01 अभियोग मादक पदार्थो की तस्करी के सम्बन्ध मे पंजीकृत है
अभियुक्त प्रदीप के विरूद्ध जनपद-गाजियाबाद मे 01 अभियोग मादक पदार्थो की तस्करी के स्बन्ध मे व जनपद गुरूग्राम हरियाणा मे 01 अभियोग पंजीकृत है।