चार अवैध शस्त्र बनाने वाले गाज़ियाबाद पुलिस टीम व एस0टी0एफ0 मेरठ द्वारा गिरफ्तार (Four illegal arms makers arrested by Ghaziabad police team and STF Meerut)
7/26/2023
0
गाज़ियाबाद। कमिश्नरेट गाज़ियाबाद पुलिस टीम व एस0टी0एफ0 मेरठ द्वारा अवैध शस्त्र (पिस्टल/तमंचा) बनाने वाले चार शाह फहद पुत्र नसीम अहमद, जावेद पुत्र सलीम , सादिक पुत्र नासिर एवं शिवम पुत्र नेपाल सिंह अभियुक्तगण गिरफ्तार, कबजे से समस्त सहवर्ती उपकरण बरामद ।
बुधवार दिनांक 25.07.23 को कमिश्नरेट गाज़ियाबाद पुलिस टीम व एस0टी0एफ0 मेरठ द्वारा लोकल इनपुट व मैनुवल इंटेलिजैन्स, एवं अन्य श्रोतो से जानकारी कर थाना मधुबन बापुधाम क्षेत्रान्तर्गत पिस्टल/तमंचा बनाने वाले 04 अभियुक्तगणो को पिस्टल/तमंचा बनाने वाले उपकरणों के साथ आई पी एस इण्डस्टि्यल एरिया मरोटा से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना मधुबन बापूधाम पर उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त गण में 1-शाह फहद पुत्र नसीम अहमद नि0 म0न0 4, गली-6, रफिका कालौनी, डासना थाना वेवसिटी जनपद गाजियाबाद उम्र-34 वर्ष,2-जावेद पुत्र सलीम नि0 म0न0 57, मयूर विहार, डासना, थाना वेवसिटी जनपद गाजियाबाद उम्र-25 वर्ष,
3-सादिक पुत्र नासिर नि0 दीनदयालपुरी थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद उम्र-32 वर्ष एवं 4-शिवम पुत्र नेपाल सिंह, नि0 आलमपुर थाना मुण्डाली जनपद मेरठ । उम्र-24 वर्ष शामिल है।
सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण शाह फहद नें बताया कि मै फ़ैक्टरी की आड़ में पिछले काफी समय से पिस्टल बनाने का काम कर रहा हूँ अब तक मैं लगभग 70 से 80 पिस्टल तैयार कर बेच चुका हूँ । मैने सकील उर्फ़ टोपी निवासी इस्लामाबाद थाना लिसाढी गेट जनपद मेरठ को 30 पिस्टल तथा प्रवेज उर्फ़ फर्रो पुत्र खलील निवासी सब्जी वाली गली सराय बहलीम थाना कोतवाली ज़िला मेरठ को 28 पिस्टल, सलीम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी कसाईवाडी मस्जिद वाली गली बुलंदशहर व सादाब पुत्र मो0 अनीस निवासी घर्म कांटा वाली गली मामन रोड बु0शहर को 10 पिस्टल, नदीम उर्फ कालिया पुत्र जमालुद्दीन निवासी बैनीसराय गुलजार मस्जिद के पास थाना कोतवाली ज़िला मेरठ को 08 पिस्टल बेच चुका हूँ । बबलू उर्फ हिफजुरहमान पुत्र हनीफ़ नि0 रफीकाबाद कालोनी डासना थाना वेवसिटी जनपद गाज़ियाबाद व नसीम पुत्र नसीरुद्दीन नि0 रफीकाबाद कालोनी डासना गाज़ियाबाद व फैजान पुत्र फहीद नि0 मौ0 कसाईवाडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर भी पिस्टल ले जाते है । मै और मेरे पिताजी पिस्टल को 01 लाख रूपये में बेचते है तथा तमंचा को 4 हजार रूपये में बेचते है । तथा मौके से बरामद कारतूसो के बारे में बताया कि साहब पिस्टल तैयार करते समय इनकी नाप लेने व मैग्जनी तैयार करते समय यह काम आते है । जिनको मैने सकील उर्फ टोपी से लिया था। तथा मैने एक पेन्ड्राइव शिवम को दी थी जिसमें पिस्टल/तमंचा व अन्य उपकरण तैयार करने की कमान्ड है। जिस पेनड्राइव को हम बी0एम0सी0 मशीन में लगाकर पुर्जे तैयार करते है। मै शिवम को 18 हजार व सादिक को 8 हजार रूपये महीने के हिसाब से देता हूँ । तथा जावेद को एक पिस्टल बनाने की एवज में 5 हजार रूपये तमंचा बनाने पर 1500 रूपये देता हूँ ।
इन शातिर अभियुक्तगण के पास से
1-.वॉडी पिस्टल-12 लम्बाई 19 सेमी, 2.-पिस्टल बनी हुई बिना फायरिंग पिन-1, 3.-पिस्टल वॉडी लॉक पिन-72 4.-पिस्टल बुश बने/अधवने-80, 5.-बैरल लिंक-915, 6.-रिकाल रिटनर-357, 7.-पिस्टल स्लाईड-1, 8.-मैगजीन बिना स्पिंग 6, 9.-स्लाईड मैग्जीन-5, 10.-स्पिंग हेतु रिकॉल भोगली- 58, 11. -तंमचा-- 04, 12.-पिस्टल मशीन ब्लैक 39, 13.-अधबने बिना तरासे ट्रेगर-40, 14.-कारतूस-07 व 01 खोखा कारतूस, 15.-मैगजीन स्प्रिंग -206, 16.-पिस्टल मशीन-30,, 17.-बैरल राड-06 जिनकी लम्बाई 6 इंच,, 18.-ट्रैगर-29, 19.- ट्रेगर गार्ड लोहे की प्लेट में बना हुआ-20, 20.-बट/पिस्टल की चॉप-08, 21.-वैरल पिस्टल 01, 22.-ट्रैगर ब्लैक-26, 23.-पिस्टल हेमर-63 24.-स्प्रिंग टाईफनर-505, 25.-ट्रैगर गार्ड-20, 26.- 01 पिस्टल 32 बोर, जिन्हें पारदर्शी डिब्बों में रखकर सील सर्वेमोहर कर नमूना मोहर तैयार किये गये । इनके अलावा 1-बैरल 05 लम्बाई 17 इंच, 2.-चूडी कटर डाई-03, 3.-ड्रील मशीन-01, 4.-बैच वाईस-01, 5.-पिलास नोकवाला-01, 6.-पेचकेस-1, 7.-सिल्वर र्स्टउ राड-44, 8.-सेंटर पिन-21, 9.-इजेक्टर पिन राड मोटा-43, 10.-इजेक्टर पिन राड पतला-43, 11.-रेती हैड वाईस-21, 12.-डिब्बी लॉक-29, 13.-नार्मल हथोडा-01, 14.-छोटी आरी-01, 15.-आरी-1, 16.-बरनियल स्कैल-02, 17.-ब्लेड छोटी आरी-07, 18.-बर्न स्टोप मय पाईप-01, 19.-गैस सिलेडर-01, 20.-बैरल स्प्रिंग बडा-07, 21.-01 हैड वाईस, 22-लाईलोन हेमर 1, 23-ट्रेगर स्प्रिंग -30 आदि बरामद हुई है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें