G20 जनभागीदारी कार्यक्रम अंतर्गत आज तेहरवें दिन "पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता" का आयोजन (Organized "Poster Making Competition" on the thirteenth day under the G20 Public Participation Program)
6/13/2023
0
. गाज़ियाबाद(प्रमोद गर्ग,अनूप शर्मा) जन शिक्षण संस्थान गाज़ियाबाद, कौशल विकास उदमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोजित, के द्वारा जी-20 के अंतर्गत जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत आज *तेहरवें दिन* जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के खंड- राजापुर के सेंटर पर *पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जे एस एस जी के लाभार्थियों 5 टीम बनाई गई तथा उनके उज्जवल भविष्य और देश की भागीदारी तथा G 20 से संबंधित प्रतियोगिता में टीम-B प्रथम, टीम -E द्वितीय तथा टीम- C तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में विजेता टीम के सदस्यों विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित l
प्रतियोगता में करण , प्रशिक्षुता कुमारी नितिशा सक्सेना ने जज की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षुता कुमारी नितिशा सक्सेना ने बताया कि यह बहुत ही सराहनिय कार्य है भारत सरकार के बहुत आभारी हैं जिन्होनें भारत का नाम विश्व में रोशन किया और जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के द्वारा क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिला।
प्रतियोगिता विजेताओं को प्रमाण पत्र देते हुए प्रशिक्षुता कुमारी नितिशा सक्सेना ने कहा कि आप सभी प्रतिभागी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे है जिससे इस क्षेत्र का नाम रोशन हो रहा है संस्था के निदेशक डा राजेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियो भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और सभी का आहवान किया की जीवन में हमेशा प्रतिभाग करें |
कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के कंप्यूटर आपरेटर अभिषेक, केंद्र प्रभारी मोहित एवं अनुदेशिका सरिता व रजनी आदि का विशेष सहयोग रहा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें