महापौर ने किया 3000 मीटर पेयजल आपूर्ति की लाइन का शिलान्यास( The mayor laid the foundation stone of 3000 meter drinking water supply Line )

0

अनूप शर्मा प्रमोद गर्ग 
गाजियाबाद।आज पार्षद ओमवती देवी के वार्ड 78 राधा कृष्णा पार्क सोसाइटी परिसर शालीमार गार्डन में पेयजल आपूर्ति हेतु लाइन डालने के कार्य का शिलान्यास महापौर सुनीता दयाल के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें पार्षद ओमवती, पार्षद नीरज गोयल,पार्षद राहुल शर्मा,महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यह पानी की लाइन 3000 मीटर लंबी दूरी की होनी जिसकी लागत लगभग 57 लाख है एवं उक्त कार्य 15वां वित्त आयोग की धनराशि से प्रस्तावित किया गया था जिसका आज महापौर ने कार्य शुरू कराया है।
महापौर द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि आप सभी से मेरा निवेदन है कि आप अपने घर का कूड़ा अलग अलग करने की कूड़ा गाड़ी में डाले क्योकि आप बहुत ही जागरूक है और मुझे ये
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top