लोनी।थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा पूर्व में हुई चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण करते 01 बाल अपचारी समेत 07 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये हुये पीली धातु के जेवरात व 2200/- रु0 नगद बरामद ।
प्राप्त जानकारी केर अनुसार शनिवार दिनांक 17.06.2023 को थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा थाना अंकुर विहार क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुये चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 07 अभियुक्तगण 1. शिवा पुत्र छत्रपाल सिंह नि0 यूजीएफ 3 बी 15/07 एमएम रोड थाना अंकुर विहार गा0बाद 2. गौरव यादव पुत्र सुनील यादव नि0- सी 181 गली न0 8/02 भजनपुरा दिल्ली 3. विकास पुत्र बाबूराम नि0 डी-21 संजय मौहल्ला भजनपुरा दिल्ली 4. आकाश पुत्र बाबूराम नि0 डी- 21 संजय मौहल्ला भजनपुरा दिल्ली 5. सत्यम पुत्र संतोष उम्र 22 वर्ष नि0 मूलपता ग्राम महादिया थाना भोगांव जिला मैनपुरी हापता गली न0 12 भजनपुरा दिल्ली 6. प्रदीप तौमर पुत्र सत्यप्रकाश तौमर उम्र 32 वर्ष नि0 5/160 चिरंजीव विहार गाजियाबाद 7. (बाल अपचारी) को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से चोरी का एक हार पीली धातु, एक पीली धातु का मंगलसूत्र, एक पीली धातु कान का झुमका, दो पीली धातु अंगूठी व नकद 2200 रुपये बरामद हुये । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने एक साथ बताया कि साहब दिनांक 14.06.23 को अंकुर विहार में चोरी की थी यह उसी चोरी का माल है, इसके अलावा हमने दिनांक 06.06.2023 को अंकुर विहार मे ही एक अन्य मकान में भी चोरी की थी उसके माल के विक्रय कर जो रुपये हमारे हिस्से में आये उन रुपयों को हमने अपने मोज मस्ती में खर्च कर लिया है । अभियुक्तगणो ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर लोगो के घरों का ताला व खिडकी आदि तोडकर घर में घुसकर चोरी करते है तथा चोरी किये गये सामान को धनवर्षा फाईनेन्स कम्पनी दिल्ली में प्रदीप तोमर के यहाँ उनके एजेन्ट सत्यम दुबे के माध्यम से चोरी किये गये सामान को गिरवी रखकर व बेचकर अपनी पैसों की जरुरतों को पूरा करते है । जो माल हमसे बरामद हुआ है इसको भी हम बेचने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जिनके सम्बन्ध में अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है ।
इन शातिर अभियुक्तगण कै पास से एक हार पीली धातु
,एक मंगलसूत्र पीली धातु,एक कान का झुमका पीलीधातु,दो अंगूठी पीली धातु,नगद 2200/- रुपये बरामद किए गए है।