दिल्ली मेट्रो में अब मिलेगा क्यूआर कोड से टिकट (Tickets will now be available through QR code in Delhi Metro)
5/08/2023
0
दिल्ली(Delhi) । दिल्ली मेट्रो में सोमवार से क्यूआर कोड से पेपर टिकट जनरेट करने कि सुविधा शुरू हो गई है अब यात्री इस पेपर टिकट से भी सफर कर पाएंगे। इस क्यूआर कोड के टिकट को प्रयोग करने के लिए किया नियम है आइये जानते है इसके विषय में ।
इस क्यूआर कोड से यात्रियों को एक पेपर की पर्ची मिलती है ये टिकट जहा से लिया गया है और जिस स्टेशन के लिए लिया गया है, वही से आप अंदर - बहार जा पाएंगे। अगर आपको पहले या बाद में उतरना पड़े तो कस्टमर केयर से आपको संपर्क कर फ्री टिकट इश्यू करना होगा। अगर यह टिकट फट जाता है तो मान्य नहीं होगा। ये टिकट वापस नहीं होगा। इस पेपर टिकट को लेने के 1 घंटे के अंदर आपको स्टेशन में प्रवेश करना होगा।
कहा से मिलेगा है टिकट - ये टिकट आपको स्मार्ट कार्ड के काउंटर से मिलेगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें