प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के झुंझुनू में ट्रैक्टर दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। PM मोदी ने पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सोमवार 29-मई-2023 को उदयपुरवाटी क्षेत्र के मनसा माता मंदिर में यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया था. जिसमें दूर-दराज के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे। इस कार्यक्रम में शामिल होकर ट्रैक्टर-ट्राली से आ रहे लोग हादसे का शिकार हो गए. ट्रैक्टर-ट्रॉली करीब 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;"राजस्थान के झुंझुनू में ट्रैक्टर दुर्घटना से पीड़ित। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएं: पीएम"