मेरठ पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर (Gangster Anil Dujana killed in Meerut police encounter)
5/04/2023
1 minute read
0
मेरठ । यूपी में एसटीएफ (STF) द्वारा गैंगस्टर पर एक के बाद कार्यवाही में मेरठ पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया। वह अभी कुछ दिन पहले ही जेल से बहार आया था,अनिल दुजाना के ऊपर यूपी समेत अन्य राज्यों 64 हत्या, रंगदारी, फिरौती आदि के केस दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ में भोला झाल के पास अनिल दुजाना के एक्टिव होने की सूचना पर एसटीएफ (STF) ने अनिल को चारो तरफ से घेर लिया। पुलिस के अनुसार वह बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर रहा था और पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगने से उसकी मृत्य हो गई ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें