उत्तर प्रदेश । हाई स्कूल और इंटर के लिए यूपी बोर्ड के रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाफल (result) के संबंध में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 1 अप्रैल को जारी विज्ञप्ति के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा फल 5 अप्रैल को घोषित किए जाने की सूचना फर्जी है और इसे संज्ञान में ना लिया जाए। यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने कहा है कि इस प्रकार की फेक (fake) सूचना फैलाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड का परीक्षाफल (result) 2023 को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फेक न्यूज़ (Fake News) को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने एक नोटिस जारी किया है ।
आपको बता दे कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए पंजीकृत 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने फार्म भरे थे। इन परीक्षार्थियों का परीक्षाफल 2023 की घोषणा की तैयारी युपीएमएसपी तेज कर दी है ।