एनसीआर को रफ्तार देने वाली रेपिड रेल का 82 किलोमीटर लबे कोरिडोर का काम जोर-शोर से चल रहा हैं । यह रेल जल्द ही दिल्ली से मेरठ 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दोड़गी।
इसका नाम अब नई जनरेशन को देखते हुए रैपिड एक्स (Rapid X) कर दिया गया हैं । इसका पहला खंड साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबा है इसके अंतर्गत 5 स्टेशन आते हैं। जिसका उद्धघटन निकाय चुनाव को देखते हुए फिलहाल टल गया है।
एनसीआरटीसी का ने दावा किया है कि पहला खंड पूरी तरह तैयार है इसके ऊपर ट्रायल भी सफलतापूर्वक किया जा चुका है और ट्रेन को इस पर 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा चुका है।