वही इसी बीच रालोद ने अपनी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं जिसमें लोनी से राष्ट्रीय लोक दल से प्रत्याशी का टिकट रंजीता धामा को मिला है। क्या वह इस बार दोबारा नगर पालिका पर अपना परचम लहरा पाएंगी
या फिर भाजपा का कोई कैंडिडेट वापस से कर लेगा इस सीट पर कब्जा। यह सब तो चुनाव की मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि इस बार जनता किसे लोनी नगरपालिका के चेयरमैन की सीट पर देखना चाहती है । फिलहाल सभी पार्टियों के प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार जनता कर रही है। देखते हैं इस बार जनता का रुख किस तरफ जाता है क्या भाजपा फिर दिखा पाएगी अपना जादू या फिर कोई और कर लेगा उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल।
रालोद ने किसे और कहां से दिया टिकट
पार्टी ने गाजियाबाद के लोनी से रंजीता धामा को,गाजियाबाद के मोदीनगर से विनोद गौतम को, गाजियाबाद के पतला से रीता चौधरी को, सहारनपुर के गंगोह से शमा परविन को, मथुरा के राया से वीरेंद्र सिंह को ,मथुरा के बलदेव से रामकिशन वर्मा को, मथुरा के राधाकुंड से ब्रज किशोर को, बागपत से रियाजुद्दीन को, बागपत के खेकड़ा से रजनी धामा को, मेरठ के मवाना से अय्यूब कालिया को प्रत्याशी घोषित किया है।
शामली के जलालाबाद से अब्दुल गफ्फार को, शामली के गढ़ीपुख्ता से प्रमोद को, शामली के कांधला से मिर्जा फैसल बेग को, मुजफ्फरनगर के खतौली से शहनवाज (लालू) को, मुजफ्फरनगर के पुरकाजी से बसारत खां को, बिजनौर के हल्दौर से अमर सिंह पम्पी को, बिजनौर के सहसपुर से शबाना जहीन ,सहारनपुर के अम्बेहटापीर से रेशमा को, सहारनपुर के ननौता से नावेद अख्तर को प्रत्याशी घोषित किया है.