दिल्ली । एनसीआर में कैंसर की नकली दवाओं की भरमार देशभर के अस्पताल में भारी मात्रा में पहुंच रही थी बड़ी खेप। कहीं आप तो नहीं इस तरह नकली दवाएं रहे सावधान और करें इसकी जांच।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बन रही है कैंसर की नकली दवाएं कई अस्पतालों में बेची जा रही हैं इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने के बाद लोगों को भारी इलाज का खर्चा सहन करना पड़ता है। परंतु कुछ लालची लोग अपने थोड़े से फायदे के लिए लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।
पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एक मामले में सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद नकली दवाई खरीदने वाले 16 से अधिक कैंसर पीड़ितों के परिवार सामने आए हैं। इन परिवारों ने बताया है कि इनमें किसी की आंखों की रोशनी चली गई है तो किसी के शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है इन पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कई राज्यों में छापेमारी भी की है इस दौरान दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लोनी में कैंसर की नकली दवाईयो के गोदाम मिले हैं जहां से भारी मात्रा में नकली दवाएं प्राप्त हुई हैं। पुलिस द्वारा अपनी रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन व बांग्लादेशी डॉक्टर ने साथ मिलकर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए कैंसर की नकली दवाई बनाने शुरू कि और इसे बेचने के लिए अपने साथ कई लोगो को शामिल किया ।
पुलिस ने अभी तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है । यह लोग ज्यादातर ऑनलाइन बाजार से अपने कस्टमर ढूंढ कर उन्हें अपना शिकार बना रह रहे है।
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस की इस रिपोर्ट को देखते हुए कहा है कि ऐसा घिनौना काम करने वाले लोगों में मानवता नहीं हो सकती।