नगरपालिका लोनी के आधा दर्जन वार्डों में जनसंपर्क अभियान के साथ सोनिया ललित शर्मा ने शुरू किया चुनावी आगाज, कहा नगरपालिका में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी बन्द कर लोनी का विकास रहेगी प्राथमिकता, 6 माह में करेंगे लोनी की जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित
लोनी। चुनावी आरक्षण के बाद लोनी में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। नगरपालिका लोनी के आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी इंदिरा एन्क्लेव, अंजली विहार, इलायचीपुर, पूजा कॉलोनी आदि में सोनिया ललित शर्मा ने जनसंपर्क कर चैयरमेन पद पर अपनी दावेदारी का आगाज मजबूती से कर दिया है। सोनिया ललित शर्मा का इस दौरान स्थानीयों लोगों ने ढोल नगाड़ों और फूलों की माला से स्वागत कर अपना आशीर्वाद पर्दान कर कहा लोनी की जनता पूर्व में नगरपालिका में चैयरमेन पद पर रहे जनप्रतिनिधियों से त्रस्त रही है जिस कारणवश लोनी नगरपालिका में जलभराव, टूटी सड़कें आज भी लोनी को पिछड़े क्षेत्र में शामिल करती है।
परिवार ने सदैव लोनिवासियों को देवतुल्य मानकर किया है सेवा, 6 महीने में नगरपालिका की बदलेंगे सूरत-सोनिया ललित शर्मा
लोनी नगरपालिका की कॉलोनियों में स्वागत से अभिभूत होकर सोनिया ललित शर्मा ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि मेरे परिवार ने हमेशा लोनी की जनता को देवतुल्य मानकर सेवा की है और हर माताओं और बेटी, भाईयों को अपने घर का सदस्य माना है। आज लोनी नगरपालिका की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। भाजपा से विश्वासघात करने वाले लोगों ने लोनी को जलभराव, गहरे, गड्ढे, गरीबों के मकान को डूबोने, कमीशनखोरी, गंदगी, पद के मद में देवतुल्य जनता से अभद्रता इनलोगों की प्रमाणित रही है। आज जरूरत है कि हम लोग एक नई सोच लेकर भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता के साथ चलें, मोदी जी और योगी जी के विकास की राह पर चलें। आज सांसद जनरल वीके सिंह, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के नेतृत्व में लोनी विकास की ओर अग्रसित है लेकिन लोनी का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब नगरपालिका से भ्रष्टाचारियों और कमीशनखोरों को दूर रखा जाए। मैं उम्मीद करती हूं इस बार आप लोग अपने लिए वोटर करेंगे अपनी लोनी नगरपालिका में ईमानदारी का राज कायम हो इसलिए वोट करेंगे। पार्टी ने हमेशा छोटे कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है अगर शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद मिला तो 6 महीने में सबसे पहले लोनी की जलनिकासी की जाएगी और कमीशनखोरी को बन्द किया जाएगा जिससे जनता का पैसा जनता के विकास में लग सके।