लखनऊ । आज बुधवार यानी 29 मार्च को योगी कैबिनेट की बैठक होनी है. शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर यह बैठक होगी. सूत्रों की मानें तो इस बैठक के बाद नगर विकास विभाग निकाय चुनाव में आरक्षण से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर देगा ।
एक हफ्ते का समय उस पर आपत्तियां प्राप्त करने के लिए दिया जाएगा. आपत्तियां लेने के बाद विभाग अंतिम रूप से सूची जारी करेगा. शासन की कोशिश है कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद 10 अप्रैल से पहले ही चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया जाए।
इस हिसाब से अगर 10 अप्रैल तक प्रस्ताव आता है तो 35 से 40 दिन जोड़ने पर लगभग 15 से 20 मई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करके नतीजे आ जाएंगे।