13 मार्च को भारतीय किसान यूनियन (अजगर) द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जिला मुख्यालय बुलंदशहर पर
सेक्टर 126 नोएडा मे अधिवक्ता केपी गौड के पुत्र अश्वनी जी की याद में शांतिपूर्ण कैंडल मार्च में शामिल होकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रभु से कामना की
बुलंदशहर । (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने कहा खुर्जा कस्बा जिला बुलंदशहर के एक मासूम की ली जान । अश्वनी गौड़ को न्याय दिलाने में आप सभी मदद करें जिससे किसी और मासूम की जान न जाए, किसी और के घर का चिराग ना बुझे इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा आने वाली 13 मार्च को भारतीय किसान यूनियन (अजगर) द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जिला मुख्यालय बुलंदशहर मैं किया जाएगा विरोध प्रदर्शन करने के बाद आगे की रणनीति के लिए तैयारी की जाएगी
इस मौके पर अध्यक्ष अतुल प्रधान ने बताया ने बताया खुर्जा के रहने वाले एडवोकेट केपी गौड के पुत्र अश्वनी गौड की तबीयत खराब हुई थी आरोप है कि अश्वनी के बीमारी के दौरान एक डॉक्टर नीरज व प्रेम प्रकाश अरोड़ा की लापरवाही भर्ती थी वहीं एक अस्पताल कर्मी ने एंबुलेंस देने के से इनकार कर दिया था और उचित समय पर इलाज ना मिलने के कारण 14 फरवरी को अश्विनी की मौत हो गई थी
इस मौके पर बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष चौधरी बिन्नू आधाना ने बताया अश्वनी को ब्रेनहेमरेज हो चुका था जांच के बाद डाक्टर ने बताया अश्वनी का 90 % ब्रेन डैमेज हो चुका है चांस बहुत कम है फिर भी हम कोशिश कर रहे हैं जवान बच्चा है शायद रिवाईव कर जाएं अश्वनी को 13 फरवरी रात्रि को कैलाश अस्पताल नोएडा सैक्टर 27 में दाखिल कराया था 14 फरवरी सायं अश्वनी को मृत घोषित कर दिया गया! अश्वनी के साथ जो हुआ परिवार और पारिवारिक मित्र सदमे में हैं!
डाक्टर नीरज प्राइवेट किलीनिक खुर्जा (ग़लत इलाज करने वाला) प्रेम प्रकाश अरोड़ा प्रशासनिक अधिकारी कैलाश अस्पताल खुर्जा की अश्वनी को तीन घंटे तक बगैर इलाज किए अस्पताल में रखने बदतमीजी करने और एम्बुलेंस के लिए मना करने पर अश्वनी की हत्या का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना घटित ना हों Justice for Ashwani Gaur