लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रविवार को लोनी के शांति नगर में एमएलसी श्रीचंद शर्मा के साथ आरएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मास्टर राजकुमार चौधरी व स्कूल के प्रबंधक आनंद शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहें। स्कूल उद्घाटन से पूर्व लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने परशुराम नगर मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा, कार्यकर्ताओं और स्थानीयों के साथ बूथ नम्बर 284, शक्ति केंद्र उत्तरांचल सोसाइटी पर प्रधानमंत्री के मन की बात कर्यक्रम को सुना और लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुझाये गए मार्गदर्शनों को सार्वजिनक जीवन में अपनाने को कहा।
लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है भाजपा सरकार-नंदकिशोर गुर्जर
कार्यक्रम में पधारे एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने स्कूल उद्घाटन के बाद प्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा आज शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण समाजिक अंग है इस दिशा में सक्षम लोग आगे आ रहे है शिक्षा की अलख जगा रहे है तो यह प्रदेश सरकार की आसान नीतियों के कारण संभव हुआ है। वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा भाजपा के राज में सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, बिली व्यवस्था, सीवर आदि में तो काम हुआ ही है लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य हुआ है डिग्री कॉलेज, आईटी कॉलेज, स्तरीय निजी स्कूलों का लोनी में आना हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। आज स्कूलों के मान्यताओं की बात हो या फिर वित्तविहीन स्कूलों के हितों को सुरक्षित रखने की भाजपा सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है।आने वाले समय में लोनी आदर्श, सुंदर, हरित और सुरक्षित विधानसभा बन सकें इसके लिए भाजपा द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।