खतोली।उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट से रालोद विधायक मदन भैया ने खतौली में तीनों स्थानों पर वायु प्रदूषण निगरानी डिस्प्ले उपकरण लगाने की मांग की है । इसके लिए उन्होंने मुख्य पर्यापरण अधिकारी वृत्त – 7 उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड लखनऊ और क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड जनपद मुजफ्फरनगर के अधिकारियों को एक पत्र लिखा । जिसमें खतौली विधायक मदन भैया ने पत्र के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को पत्र लिखते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या दिनो-दिन गंभीर रूप लेती जा रही है। बडे शहरों के बाद अब छोटे-छोटे कस्बे भी इसकी चपेट मे आने लगे है। क्षेत्रीय जनता के द्वारा शिकायत भी की है कि वायु प्रदूषण की स्थिति से जनपद- कस्बे के निवासी गण अपने स्वस्थ्य लेकर बहुत ही चितिंत है। इसी क्रम में राष्ट्रीय वायु स्वच्छ कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार ने वायु प्रदूषण से घिरे देश के 132 शहरो को 2200 करोड रूपये दिये गये है लेकिन जनपद मुजफ्फरनगर व खतौली क्षेत्र में वायु प्रदूषण की रोकथाम व वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली क्षेत्र में किसी भी स्थान पर नही लगी हुई जिस कारण क्षेत्र की जनता को वायु गुणवत्ता की जानकरी नही मिलती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ
KJHTEJ NEWSLoni
नव समाज सत्याग्रह संस्था ने मनाई गुरु गोविंद सिंह जयंती बड़े धूमधाम के साथ((Nav Samaj Satyagraha organization celebrated Guru Govind Singh Jayanti with great pomp)
लोनी। नव समाज सत्याग्रह संस्था के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिवस के पावन अवसर पर किया गया विशाल भंडारा, इस अ…
1/11/20250