लोनी। शुक्रवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनिवासियों को करोड़ों की लागत से निर्मित होने वाले 5 सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं विशेष मरम्मतीकरण कार्य का शुभारंभ किया।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा शुभारंभ कार्यो में से बन्थला-ढीकोली से निठोरा मार्ग, मन्डोला से बड़ा गांव मार्ग, मन्डोला से मुबारिकपुर, मीरपुर से पचायरा मार्ग, खजूरी पुश्ता से खानपुर जप्ती मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है। इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख पति कोमल गुर्जर द्वारा भी 40 लाख की लागत से पचायरा में ब्लॉक द्वारा निर्मित सड़कों का उद्घाटन किया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी गण में अजय कुमार, जेई अवधेश कुमार, संजय सिंह, सुशील शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय उपस्थित रहें।
भाजपा राज में लोनी के विकास को मिली है गति, सर्वांगीण विकास के लिए है प्रतिबद्ध-नंदकिशोर गुर्जर
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी देहात और लोनी नगरपालिका क्षेत्र से जुड़ें लगभग 3 करोड़ की लगत से बनने वाले 5 महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ से जर्जर सड़कों और जलभराव से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर और लड्डू बांटकर विधायक का आभार जताया। लोगों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को लोनी की तस्वीर बदलकर विकास के पथ पर ले जाने वाला बताया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विकास कार्यों के शिलान्यास से पूर्व जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं का भी निस्तारण किया। विधायक ने संबोधन में कहा कि सिर्फ 20 करोड़ के लागत से लोनी के सभी महत्वपूर्ण संपर्क मार्गों को दुरुस्त किया जायेगा। लोनी नगरपालिका से लेकर देहात तक कि सभी सड़कें दुरुस्त की जाएगी। लोनी में बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, कानून व्यवस्था की लचर स्थिति आज सुधरी है। लोनी विकास के पथ पर अग्रसित है इसलिए आज लोनी में पलायन रुका है और लोग दिल्ली व अन्य स्थानों से यहां आ रहे है क्योंकि उन्हें भाजपा की नीतियों और विकास के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता पर विश्वास है। 2017 के बाद से लोनी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में और केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद वीके सिंह के आशीर्वाद से शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, कानून व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति में अभूतपूर्व सुधार हुआ है आने वाले महीनों में करोड़ों के विकास कार्यों का उद्घाटन होने वाला है जिसमें अस्पताल, मॉडल इंटर कॉलेज का शुभारंभ, बेहटा नहर सौंदर्यीकरण जैसे प्रमुख कार्य शामिल है इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री त्वरित योजना व निधि से दर्जनों सड़कों की स्थिति सुधरने जा रही है जिससे लोनी एक आदर्श विधानसभा के रूप में हम सभी के सामने होगी।वहीं ब्लॉक प्रमुख कोमल वंदना गुर्जर ने कहा कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आशीर्वाद से लोनी ब्लॉक द्वारा ग्राम पंचायतों में लगातार विकास कार्य किये जा रहे है, ब्लॉक का उद्देश्य लोनी की ग्राम पंचायतों को आदर्श बनाना है। इन दौरान विधायक ने जैन कॉलोनी में जैन स्थानक का शिलान्यास भी किया और जैन समाज के अनुयायियों को बधाई दी।