लोनी । वीरवार दिनांक 29 दिसबर 2022 को ट्रोनिका सिटी स्थित सलवान पब्लिक स्कूल मे आयोजित तीन दिवसीय कलस्टर एथलेटिक्स मीट मे मुख्य अतिथि के रूप में पँहुचे नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ।
इस अवसर पर विधालय की प्रिसिंपल ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि जिस प्रकार से आज कल बच्चें केवल मोबाइल तक सिमट कर रह गये हैं वो आने वाली पीढी के लिये बेहद ही नुकसान दायक साबित होगा ऐसे समय मे आउटडोर गेम्स कराकर विधालय प्रबंधन ने बेहद ही सराहनीय कार्य किया है आउटडोर गेम्स बच्चों को अधिक से अधिक खेलने चाहिए जिससे कि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तथा खेल कूद मे भी आजकल करियर का एक अच्छा सुनहरा मौका है जिनमे किक्रेट, हाकी, फुटबाल, कबड्डी की तो बडी-बडी लीग आजकल चल रही हैं जिनमें एक सुनहरा भविष्य युवा पीढ़ी को मिल रहा है इसलिये मै आप सभी बच्चों को कहना चाहती हूं कि आप सभी मैदान मे खेले जाने वाले खेलों मे भी रूचि बनाकर रखे ताकि अधिक मोबाइल गेम्स खेलने से होने वाले नुकसान से भी आप बचे रहे ताकि आपकी आँखों के साथ -साथ आपका शरीर भी स्वस्थ बना रहे ।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि मैदान पर खेले जाने वाले खेलों से हमारे शरीर का व्यायाम भी होता है तथा हमारा शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है खासतौर से टीम गेम खेलने से हमारे अंदर एक खास तरह की सोच भी जन्म लेती है वो ये कि यदि एक खिलाडी ने खेल मे अच्छा नही किया तो दूसरा उसकी भरपाई अपने अच्छे प्रदर्शन से करता है ये होती है परस्पर प्यार व अपनेपन की भावना जो कि आदर्श समाज की दृष्टि से बहुत विशेष स्थान रखती है कि यदि हमारा कोई साथी जीवन मे कभी सफल ना हो पाये तो दूसरा मित्र या साथी जो अच्छा कर रहा है उसका सहयोग करे तथा आपस मे प्यार व सहयोग की भावना बनी रहे ।
मनोज धामा ने प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान ना पाने वाले बच्चों का भी हौंसला बढाते हुये कहा कि पीछे रहना या पिछडना कोई समस्या नही होती ये एक संकेत होता है कि हमे अभी और मेहनत करनी है जिससे कि हम भी सफल हो पाये तथा जिस पायदान पर आज हमारा सहपाठी मित्र खडा है कल हम भी उसी पायदान पर खडे हो लेकिन उसके लिये हमे अपने लक्ष्य को दिमाग मे रखकर मेहनत करनी होती है ।
पीछे रहने वाले को जीवन मे सीखने का एक मौका अतिरिक्त भी मिलता है जो एक बार मे आगे बढ गया उसको केवल एक ही मौका मिलता है लेकिन पीछे रहने वाले को हमेशा दो मौके मिलते है सीखने के लिये की कंहा कमी रह गयी जिससे कि वो फिर से कठिन मेहनत करके आगे बढे इसलिये मेरे प्यारे बच्चों जीवन मे सफल होने के लिये हमेशा कठिन मेहनत करो एकाग्र रहो लक्ष्य को हमेशा अपने दिमाग मे रखो तभी आप सफल होंगे ।
कार्यक्रम के समापन पर मनोज धामा व रंजीता धामा ने खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रथम, दूितीय, तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा सभी की हौसलाअफजाई की ।
इस अवसर पर विधालय प्रबंधक, प्रिसिंपल, टीचर्स, अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे ।