थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान एक वांछित बदमाश गिरफ्तार - KJHTEJ

0



 लोनी। आला अधिकारियों के उच्च निर्देशन में थाना लोनी बॉर्डर पुलिस के द्वारा बेहटा अंडर पास पर चेकिंग केे दौरान पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश सागर घायल अवस्था में गिरफ्तार।कब्जे से एक अदद स्प्लेंडर  मोटरसाइकल चोरी की, एक तमंचा 315 बोर एवं तीन कारतूस- (01 खोखा 02 जिंदा ) बरामद।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार  सोमवार  दिनांक 21 नंवबर 2022 को  थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने बेहटा अंडर पास पर  मोटरसाईकिल सवार को  चैकिंग के दौरान रोका गया तो  मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को  तेज गति से पीछे मोडकर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे ,जिस पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते  बदमाशों  की घेराबन्दी की गयी । बदमाशों के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया  ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया । पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सागर पुत्र सुनील निवासी 25 फुटा सरस्वती विहार थाना लोनी  गाजियाबाद  बताया । दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया  अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

अभियुक्त के पास से   एक अदद स्प्लेंडर  मोटरसाइकल चोरी की, एक तमंचा 315 बोर एवं तीन कारतूस- (01 खोखा 02 जिंदा ) बरामद हुए हैं।

अभियुक्त पर लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है ।

इस अभियुक्त को  थाना लोनी बॉर्डर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर आगे वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top