लोनी। रविवार 7 अगस्त 2022 को मां भगवती पैलेस इंद्रापुरी में भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा एवं विधानसभा संयोजक घर-घर तिरंगा अभियान के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लोनी नगर पालिका विभिन्न वार्डों से आए सैकड़ों प्रबुद्ध व्यक्तियों व लोनी की कई सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ कई हिंदू संगठनों ने भाग लिया इस मौके पर पंडित ललित शर्मा ने बताया कि आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मनाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाने का अभियान भी शामिल है इसी क्रम में दिनांक 14-08-2022 को प्रातः 11:00 ऐतिहासिक भव्य तिरंगा यात्रा बॉर्डर बस डिपो पर एकत्रित होकर मोटरसाइकिल से लोनी तिराहा पहुंचेगी और लोनी तिराहे पर 5100 सौ राष्ट्रभक्त अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सामूहिक राष्ट्रगान का पाठ कर भारत माता का जय घोष करेंगे लोनी की पावन धरा पर ऐतिहासिक होगा यह राष्ट्रीय पर्व साथ ही वहां उपस्थित सभी लोगों में यात्रा को लेकर काफी जोश और उत्साह देखने को मिला सभी ने हर्षोल्लास के साथ यह राष्ट्रीय पर्व मनाने का लिया संकल्प। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के सदस्य विजय बहादुर सिंह व राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रवेश दत्त भारद्वाज ने की बैठक में सैकड़ों सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ


श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मे HRD निकालेगा शोभा यात्रा,बाँटे जा रहे निमंत्रण पत्र ( HRD will organize a procession on the occasion of Shri Hanuman's birth anniversary, invitation cards are being distributed)
लोनी।गांव गढ़ी जस्सी सतीश पहलवान हिंदू रक्षा दल सदस्यता दिलाई सनातन उदय यात्रा निमंत्रण ग्रामगढ़ी जैसी मेहर पाल राजव…
4/06/20250