आर एम पब्लिक जूनियर हाई स्कूल कृष्णा विहार के छोटे छोटे बच्चो ने अपने हाथो से बनाई गई राखिया सहयोग फाउंडेशन की टीम द्वारा नाथुला बॉर्डर पर तैनात फौजी भाईयो तक भेज कर उनकी दीर्घायु की कामना एक - विजेन्द्र त्यागी

0

 लोनी । बुधवार 27 जुलाई 2022 आर एम पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के बच्चो ने अपने हाथो से बनाई हुई राखिया सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी को सौंपकर राष्ट्रीय स्वाभिमान रक्षाबंधन तिरंगा यात्रा 2022 नाथुला बॉर्डर तक जाने वाली टीम के माध्यम से फौजी भाईयो तक अपना भावपूर्ण संदेश भेज कर उनकी दीर्घायु की कामना की इस अवसर पर बच्चे बहुत उत्साहित थे कि उनकी राखी बॉर्डर पर तैनात फौजी भाईयो की कलाई पर बंधी होगी देश की सरहद के पहरेदारों की कलाई सुनी नही रहेगी सहयोग फाउंडेशन  की तरफ से राखी प्रतियोगिता में प्रथम प्राची ,द्वितीय आरती ,और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया इस अवसर पर विशेष रूप से  भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ,प्रधानाचार्य सुधा राय,प्रिया शर्मा, सविता शर्मा,साधना तिवारी समेत प्रतिभागी स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top