गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद मुनिराज द्वारा मय पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहारों पर यातायात व सुरक्षा-व्यवस्था परखने व अपराध रोकथाम और आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देशय से साहिबाबाद क्षेत्र में पैदल गस्त की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद द्वारा साहिबाबाद क्षेत्र के मुख्य बाजारों, मार्किट, संवेदनशील क्षेत्रों आदि का पैदल गस्त कर भ्रमण किया गया तथा अधीनस्थों को क्षेत्र में सुरक्षा, शांति व्यवस्था तथा सौहार्द बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
शनिवार दिनांक 30.04.22 की सांय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद मुनिराज द्वारा थाना साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत मोहन नगर चौराहे पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा था । इसी दौरान एसएसपी की नजर सड़क पर काफी देर से बैठे बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी जो काफी परेशान दिख रहे थे । एसएसपी द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति के पास जाकर उनसे बात की तथा उनकी परेशानी का कारण पूछा तो बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उन्हे गरिमा गार्डन जाना है, उनके पास काफी सामान है और उन्हें पिछले 02 घण्टे से उन्हे गरिमा गार्डन जाने के लिए कोई साधन नही मिल रहा है । एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज द्वारा तत्काल अपने स्कोर्ट के कर्म0गण से बुजुर्ग व्यक्ति को गंतव्य स्थल तक पहुंचाने हेतु ऑटो का प्रबन्ध कराया गया तथा बुजुर्ग व्यक्ति को ऑटो मे बिठवाकर गंतव्य स्थल हेतु रवाना किया।