गाजियाबाद। एसएसपी द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अलविदा जुम्मे की नमाज तथा आगामी त्योहारों व कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने जुम्मे की नमाज, आगामी त्योहारों व सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के संबंध में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे एसएसपी महोदय द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी SPs/ASPs/COs/SHOs को अपने-अपने क्षेत्रों में कल होने वाली अलविदा जुम्मे की नमाज़ सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समुचित पुलिस प्रबंध करने, ड्रोन से निगरानी रखने, सभी थाना क्षेत्रों के सभी संभ्रांत/गणमान्य/ मौलवी/पुजारी आदि व्यक्तियों से वार्ता कर समन्वय स्थापित करना, शांति व्यवस्था व धार्मिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने, किसी भी प्रकार की अपवाह, भ्रामक खबर पर सतर्क दृष्टी रखने, व सभी पुलिसकर्मी को थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले बाजारों, बैंकों, दुकानों आदि जगहों पर पैदल गस्त करने और नियमित रूप से संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की प्रभावि चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए ।