लोनी।लोनी में भूमाफियाओं और अधिकारियों के सांठ-गांठ से कब्जाई गई सैकड़ों बीघा वन विभाग और जीडीए की भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, निरीक्षण में धड़ल्ले से सरकारी जमीन पर कब्जा पाए जाने के बाद विधायक ने लिखा पत्र, कहा अवैध कब्जों वालों की लिस्ट के बावजूद भूमाफियाओं से मिलीभगत के कारण नहीं की गई कार्यवाही, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया जा रहा है मदरसा, पूर्व में भी विधायक चला चुके है सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करने का अभियान।
मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लालबाग और अहमदनगर नवादा में वनविभाग की सैकड़ों बीघा बेशकीमती ज़मीन पर भूमाफियाओं द्वारा किये गए कब्जा को मुक्त करने और अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए वन विभाग व अन्य अधिकारियों के साथ कब्जा की गई ज़मीनों का निरीक्षण किया। मौके पर धड़ल्ले से किये जा रहे कब्जे पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नाराजगी जताई जिसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है। पत्र में विधायक ने भूमाफियाओं पर कठोर कार्यवाही की भी मांग की है। गौरतलब है कि पूर्व में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रयास से ही लालबाग और नवादा अहमदनगर स्थित वन विभाग की ज़मीन को कब्जामुक्त करने के लिए प्रशासन द्वारा संयुक्त समिति बनाई गई थी और कब्जा की गई जमीन को चिन्हित किया गया था लेकिन उसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। विधायक का आरोप है कि भूमाफियाओं के दबाव में कार्यवाही नहीं की गई।
मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्ज ने लिखा कि नगर पालिका परिषद् लोनी के अंतर्गत आने वाली वन विभाग की बेशकीमती लगभग 200 बीघा जमीन, जीडीए का 150 फुटा मार्ग, लालबाग की लगभग 20 बीघा बेशकीमती सरकारी जमीन पूर्व की सपा सरकार में तैनात रहें अधिकारियों एवं भूमाफियाओं से सांठ-गांठ कर, अरबों की सरकारी जमीन कब्जा कर ली गई थी जिसमें अधिकतम भूमि वन विभाग के अधिकारियों के सांठ-गांठ से वन विभाग की कब्जा की गई है जिसके संबंध में पूर्व में जिलाधिकारी, जीडीए और राजस्व विभाग को लगातार पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया। पत्राचार पर संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगरपालिका परिषद् लोनी, वन विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से पैमाईश कर, अवैध निर्माणों के चिन्हांकन का कार्य भी किया गया था लेकिन भूमाफियाओं से सांठ-गांठ कर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई। तत्कालीन उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा जीडीए को प्रेषित पत्रांक संख्या 1536/एसटी/एसडीएम/2020 के माध्यम से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से स्वीकृत लालबाग कालोनी के 150 फुटा मास्टर प्लान रोड पर अवैध कब्जाधारकों की सूची प्रेषित कर अवैध कब्जा हटाने और आवश्यक कार्यवाही हेतु संस्तुति पत्र प्रेषित किया गया था लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही संबंधित विभाग और अधिकारियों द्वारा भूमाफियाओं से मिलीभगत होने के कारण नहीं की गई है। मान्यवर लालबाग में कब्जाई गई जमीन पर अवैध रूप से अस्थायी मदरसा बनाने का कार्य भी अधिकारियों के सांठ-गांठ से शुरू कर दिया गया है और वर्तमान में भी धड़ल्ले से संबंधित विभाग के अधिकारियों के निष्क्रियता के कारण भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन कब्जा की जा रही है। विधायक ने भूमाफियाओं द्वारा कब्जा की गई बेशकीमती अरबों की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने एवं जमीन कब्जाने के खेल में शामिल रहे अधिकारियों एवं भूमाफियाओं पर कठोर कार्यवाई करने के लिए मुख्यमंत्री को अनुरोध किया है। विधायक ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, जिलाधिकारी और जीडीए वीसी को भी पत्र की प्रतिलिपि भेज अवगत कराया है।