लोनी (Loni)। विकास शिक्षा सेवा समिति (रजिस्टर) द्वारा मुफ्त जांच शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 08/05/22 को दोपहर 12 से 3 बजे किया गया जिसका संचालन व प्रबंधन अध्यक्ष विकास कुमार एवम सिखरानी के युवा प्रधान के सहयोग से हुआ। इस शिविर का आयोजन सभासद कमल शर्मा (वार्ड नं 10) ने सहयोग से हुआ। इसमें डॉक्टर नवनीत बैसला एमबीबीएस जो की प्रमुख जांचकर्ता थे उन्होंने सभी की सही से जांच की व सहायक डॉक्टर एल.के. मलिक, डॉक्टर दीपक, ने सहयोग किया। लैब टेक्नीशियन राहुल सक्सेना, सचिन शर्मा जिन्होंने खून जांच के सैंपल लिए और जांच की साथ ही वैक्सीनेशन डॉक्टर रागनी राय (ए.एन.एम) और कविता राजपूत( जी.एन.एम)जिन्होंने लगभग 50 लोगों का वैक्सीनेशन किया शिविर में 125 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई शुगर की जांच 100 लोगों की हुई। खून की जांच 70 लोगों की गई साथ ही सभी डॉक्टरों ने लोगों को स्वास्थ्य के विषय में टिप्स दिए और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उपाय भी बताएं संस्था द्वारा जांच शिविर में संस्था के सदस्यों ने भी सहयोग देकर अपने सेवा भाव का परिचय दिया। जिसमें प्रमुख सदस्य ,आदित्य वर्मा (सहअध्यक्ष) मोहित ,प्रिया (सचिव),कविता राजपूत (उपाध्यक्ष), ,राहुल कुमार (सदस्य), रिया (प्रमुख प्रबंधक),और सतीश (एडवोकेट) विकास सक्सेना (कोषाध्यक्ष), कविता राजपूत (उपाध्यक्ष), ताले सिंह (संरक्षक एवं मार्गदर्शक),अंकित कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष) उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ


गाजियाबाद में सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा यातायात पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण (Save Life Foundation trains traffic police on first aid in Ghaziabad)
गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने और घायलों को शीघ्र राहत…
8/20/20250