शामली।भारतीय सेना में युवको को थाना गढीपुख्ता के गॉव धनैना का निवासी दिखाकर कूटरचित दस्तावेज बनाकर भर्ती कराया गया । इसके बाद फर्जी तरीके उनकी वैरीफिकेशन ग्राम प्रधान से कराने के प्रयास करने में तीन व्यक्तियों सुरेन्द्र, सतीश व अरविन्द को गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से कूटरचित दस्तावेज बरामद हुये थे । इस सम्बन्ध में उक्त मुकदमें में अब तक 12 लोगो के नाम प्रकाश में आये जिसमें से 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
इसी क्रम मे आज दिंनाक 29-6-2022 को वर्ष 2020 फरार चल रहे अभि0 इन्ना ठाकुर उर्फ अजयपाल को मुखबिर की सूचना पर थाना गढीपुख्ता क्षेत्र ग्राम भैसवाल नहर पुल से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त इन्ना ठाकुर उपरोक्त अपने गिरोह के साथ मिलकर सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे नवयुवको के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भारतीय सेना में भर्ती कराने के लिए मोटी रकम लेकर जाल साजी का काम करता था। गिरफ्तारी के संबंध मे थाना गढीपुख्ता पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ठाकुर उर्फ अजयपाल पुत्र मायाराम निवासीग्राम डीडवार थाना राजाखेडा धौलपुर राजस्थान के रूप में हुई।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त इन्ना ठाकुर उर्फ अजयपाल
1-मु0अ0स0 83/2020 धारा- 419,420,467,468,471,120 बी भादवि थाना गढी पुख्ता जनपद शामली ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 राकेश कुमार थाना गढीपुख्ता जनपद शामली ।
2. का0 1248 निर्देश कुमार थाना गढीपुख्ता जनपद शामली ।
3. का0 566 निशान्त कुमार थाना गढीपुख्ता जनपद शामली ।
*SOCIAL MEDIA CELL SHAMLI*